ऐप पर पढ़ें
UKPSC Recruitment 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सिविल जज के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 21 मार्च, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत सिविल जज के 16 पदों को भरा जाएगा।
आयु सीमा: 1 जनवरी 2023 को 22 वर्ष से 35 वर्ष।
शैक्षणिक योग्यता: उत्तराखंड में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त भारत के अन्य विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री होना चाहिए। देवनागरी लिपि में हिंदी का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए। कंप्यूटर का ज्ञान होना भी आवश्यक है।
आवेदन शुल्क
- आवेदन शुल्क सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए 172.30 रुपये है, जबकि एससी / एसटी के उम्मीदवारों के लिए 82.30 रुपये है। पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 22.30 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
यूकेपीएससी भर्ती 2023 ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं
- “उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज परीक्षा- 2023” आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- विवरण भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।
नोट-
- अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने के पूर्व विज्ञापन में वर्णित समस्त निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें तथा ऑनलाइन आवेदन पत्र को सही-सही भरें। किसी भी स्थिति में अपूर्ण आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
- आयोग में ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि के पश्चात् आवेदन पत्र में की गई प्रविष्टियों यथाः- पदनाम, अर्हता, आरक्षण से सम्बन्धित श्रेणी/उप श्रेणी, विषय, आयु एवं परीक्षा केन्द्र इत्यादि में किसी भी प्रकार के संशाोधन का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा न करें, बल्कि उससे पूर्व ही
अपना ऑनलाइन आवेदन-पत्र जमा करना सुनिश्चित करें। - प्रारम्भिक परीक्षा में अभ्यर्थियों को आंवटित परीक्षा केन्द्र व परीक्षा की तिथि की सूचना तथा
मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार परीक्षा से पूर्व मुख्य व साक्षात्कार परीक्षा की तिथि की सूचना
यथासमय आयोग की वेबसाइट चेबण्नाण्हवअण्पद तथा दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से
अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी।