ऐप पर पढ़ें
UKPSC Recruitment 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सरकारी डेयरी सुपरवाइजर और गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यूकेपीएससी की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर 3 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न की आदि की विस्तृत सूचना के लिए यूकेपीएससी की वेबसाइट पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें। आगे देखिए आवेदन की प्रमुख शर्तें-
यूकेपीएससी भर्ती आवेदन की तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 15-12-2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 03-01-2024
रिक्तियों का ब्योरा : यूकेपीएससी की इस वैकेंसी में कुल 91 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। पद का नाम डेयरी पर्यवेक्षक और गन्ना पर्यवेक्षक है।
यूकेपीएससी भर्ती आयु सीमा – उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की इस भर्ती में 18 वर्ष से 42 वर्ष तक के अभ्यर्थी डेयरी सुपरवाइजर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं गन्ना पर्यवेक्षक के लिए 21 से 42 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन भी देख लें।
यूकेपीएससी भर्ती 2023 आवेदन शुल्क : उत्तराखंड में सुपरवाइजर भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 172 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 82 रुपए देने होंगे।
यूकेपीएससी भर्ती में ऐसे करें आवेदन :
– यूकेपीएससी की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिख रहे Recruitment टैब पर क्लिक करें।
– अब भर्ती नोटिफिकेशन “Government Dairy Supervisor and Sugar Cane Supervisor Examination- 2023″ के लिंक पर क्लिक करें।
– अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और लॉगइन करें।
– आवेदन फॉर्म भरें, फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें।
– आवेदन शुल्क जमा कराएं और आवेदन सब्मिट करें।