ऐप पर पढ़ें
UKPSC RO ARO Result : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित किया है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि आठ सितंबर 2023 समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का विज्ञापन जारी किया गया था। 17 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका परीक्षा परिणाम, कट ऑफ मार्क्स आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी psc.uk.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। सचिव ने बताया कि जल्द ही मुख्य परीक्षा के आयोजन संबंधी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इस भर्ती के जरिए 137 पदों पर नियुक्ति होनी हैं।
यहां देखें किस वर्ग की कितनी रही कटऑफ
श्रेणी/उपश्रेणी कट ऑफ मार्क्स
अनारक्षित 107.9373
अनारक्षित/उ. महिला 104.3900
अनारक्षित/उ. अनाथ/प्रभावित बच्चे 54.4755
आ.क.व. 107.9373
आ.क.व./उ. महिला 103.1231
ओ.बी.सी. 107.9373
ओ.बी.सी./उ. महिला 104.1366
अनुसूचित जाति 102.1095
अनुसूचित जाति /उ. महिला 89.9478
अनुसूचित जाति / उ. अनाथ/ प्रभावित बच्चे 38.5108
अनुसूचित जनजाति 107.4306
पूर्व सैनिक 92.4814
डी.एफ.एफ. 99.0687
PH (OA,OL,CP,LC,AAV/AV,Dw, MDy) 94.7620
PH (B,LV/PB) 78.0383
PH (HH/PD) 67.3971
रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें
प्रश्नगत परीक्षा परिणाम उच्च न्यायालय, उत्तराखंड नैनीताल में योजित रिट याचिका संख्या 2052/2023 राजेश कुमार बनाम उत्तराखंड राज्य व अन्य में पारित होने वाले अन्तिम निर्णय के अधीन रहेगा। प्रारम्भिक परीक्षा परिणाम में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र में प्रदान की गयी सूचना के आधार पर औपबंधिक आधार पर सफल घोषित किया गया है। मुख्य परीक्षा के पश्चात अभ्यर्थियों के दावों का परीक्षण उनके मूल प्रमाण पत्रों से किया जाएगा तथा हिन्दी/ अंग्रेजी टंकण एवं कम्प्यूटर के आधारभूत ज्ञान की परीक्षा आयोजित करते हुए अभ्यर्थियों से विभागों/पदों के लिए वरीयता प्राप्त की जायेगी, जिसके क्रम में मुख्य लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर अर्ह अभ्यर्थियों का चयन परिणाम घोषित किया जायेगा।