Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUKPSC SI : UP Police के बाद उत्तराखंड पुलिस में निकली SI...

UKPSC SI : UP Police के बाद उत्तराखंड पुलिस में निकली SI की भर्ती, दारोगा समेत कुल 222 वैकेंसी


ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने गृह विभाग के अंतर्गत एसआई (उपनिरीक्षक) स्तर के 222 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें नागरिक पुलिस-एलआईयू में एसआई, अग्निशमन में द्वितीय अधिकारी और पीएसी-आरबीआई में गुल्मनायक पद शामिल हैं। इस भर्ती के आवेदन आज 31 जनवरी से शुरू होंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी है। आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया परीक्षा के लिए शारीरिक मानक परीक्षा एवं लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) का आयोजन प्रदेश के 13 परीक्षा केद्रों पर किया जाएगा। आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी एवं नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस एवं अभिसूचना) के 108 पद, गुल्म नायक पुरुष (पीएसी एवं आईआरबी) के 89 पद और द्वितीय अधिकारी महिला और पुरुष (अग्निशमन) के 25 पदों के लिए अर्हता रखने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता – एसआई और गुल्मनायक पदों के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं। वहीं अग्निशमन में द्वितीय अधिकारी के लिए साइंस साइड से ग्रेजुएशन वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही छह माह का कंप्यूटर कोर्स होना भी जरूरी है।

सभी पदों के लिये आयु सीमा – 18 वर्ष से 28 वर्ष।

राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

इस भर्ती में पहले फिजिकल टेस्ट होगा। फिजिकल टेस्ट क्वालिफाइंग होगा। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर ही मेरिट बनेगी। 

एनसीसी के बी व सी सर्टिफिकेट एवं प्रादेशिक सेना में दो वर्ष का अनुभव रखने वालों को प्रेफरेंस मिलेगा। ये अधिमानी अर्हताएं हैं।

नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments