Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeWorldUkraine-Russia War: यूक्रेन में जमकर बरसी तबाही, रूसी मिसाइल से पावलोह्राद सिटी...

Ukraine-Russia War: यूक्रेन में जमकर बरसी तबाही, रूसी मिसाइल से पावलोह्राद सिटी नष्ट, 34 लोग घायल


हाइलाइट्स

यूक्रेन के पूर्वी शहर पावलोह्राद पर हुए मिसाइल हमले में कम से कम 34 लोग घायल हो गए
कमांडर-इन-चीफ ने कहा कि मरमांस्क और कैस्पियन क्षेत्र में कुल 18 क्रूज मिसाइलें दागी गईं
शुक्रवार को यूक्रेन में 20 से अधिक क्रूज मिसाइलों और दो विस्फोटक ड्रोन के जरिए हमला हुआ

कीव. रूस ने सोमवार को तड़के यूक्रेन के पूर्वी शहर पावलोह्राद (Russia bombard Ukrainian city) पर कई मिसाइलें दागीं जिसमें कम से कम 34 लोग घायल हो गए और कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यूक्रेन के संपूर्ण राजधानी क्षेत्र में देर रात तीन बज कर लगभग 45 मिनट पर हवाई हमले के सायरन बजने लगे. इसके बाद विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं क्योंकि इन मिसाइलों को यूक्रेनी रक्षा प्रणालियों द्वारा रोक दिया गया था.

यूक्रेनी सशस्त्र बलों (Ukraine defense forces) के कमांडर-इन-चीफ वालेरी जालुजनी ने कहा कि मरमांस्क क्षेत्र और कैस्पियन क्षेत्र में कुल मिलाकर 18 क्रूज मिसाइलें दागी गईं और उनमें से 15 मिसाइलों को रोक दिया गया. कीव शहर के प्रशासन के प्रमुख सेरही पोपको ने कहा कि शहर में दागी गईं सभी मिसाइलों और कुछ ड्रोन को मार गिराया गया. उन्होंने कहा कि इस बारे में अधिक जानकारी बाद में उपलब्ध होगी.

शुक्रवार को यूक्रेन में 20 से अधिक क्रूज मिसाइलों और दो विस्फोटक ड्रोन के जरिए हमला हुआ. यह लगभग दो महीनों में कीव को निशाना बनाने वाला पहला हमला था. हमले में, रूसी मिसाइलों ने कीव से लगभग 215 किलोमीटर दक्षिण में उमान शहर में एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाया, जिसमें तीन बच्चों सहित 21 लोगों की मौत हो गयी थी. सोमवार के हमले में मिसाइलों ने पूर्वी निप्रॉपेत्रोव्स्क क्षेत्र में पावलोह्राद को निशाना बनाया, जिसमें पांच बच्चों समेत 34 लोग घायल हो गए.

Tags: Russia, Russia ukraine war, Ukraine



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments