हाइलाइट्स
आधुनिक युग के पैमानों पर भारत पिछड़ने का जोखिम नहीं उठा सकता
देश के युवाओं को एआई की पढ़ाई की विश्वस्तरीय सुविधा दिलाना मकसद
मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज भी स्थापित किए जाएंगे
नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman) ने लोकसभा में 2023 के आम बजट (Budget 2023) में भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Aartifical Intelligence) को बढ़ावा देने पर जोर दिया है. भारत सरकार ने इसके लिए अगले साल के बजट में तीन नए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनाने का बजटीय ऐलान किया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman) ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में भारत को बढ़त दिलाने के लिए देश में तीन सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनाए जाएंगे. इसका उद्देश्य एआई के क्षेत्र में देश के युवाओं को पढ़ाई की विश्वस्तरीय सुविधा दिलाना है.
वित्त मंत्री ने कहा कि आधुनिक युग के पैमानों पर भारत पिछड़ने का जोखिम नहीं उठा सकता. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी कहा कि 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज भी स्थापित किए जाएंगे.
उन्होंने बजट पेश करते हुए कहा कि देश में हजारों साल से अपने हाथ के कौशल के सहारे उत्पादन के काम में लगे कारीगरों के हालात बदलने का बीड़ा पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने उठाया है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि अनुकूल सरकारी नीतियों के सहारे ये कुशल कारीगर अपने उत्पादों को बड़े बाजारों तक पहुंचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि सदियों से हाथ से काम करने वाले कारीगरों की मदद के लिए पहली बार पीएम विश्वकर्मा कौशल विकास योजना के तहत पैकेज की घोषणा की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Budget, Budget session, Nirmala sitharaman
FIRST PUBLISHED : February 01, 2023, 12:42 IST