नई दिल्ली. केंद्रीय बजट 2023-24 में बुधवार को जम्मू-कश्मीर को 35,581.44 करोड़ रुपये आवंटित किए गए, जिसमें से अधिकांश केंद्रशासित प्रदेश के लिए केंद्रीय सहायता है. अन्य केंद्र शासित प्रदेशों – अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, लद्दाख, लक्षद्वीप, पुडुचेरी और दिल्ली – को भी उनका हिस्सा मिला.
बजट दस्तावेजों के अनुसार, जम्मू कश्मीर को 35,581.44 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसमें से 33,923 करोड़ रुपये केंद्रीय सहायता है. यह आवंटन चालू वित्त वर्ष के संशोधित अनुमान 44,538.13 करोड़ रुपये से काफी कम है. ऐसे में केंद्रशासित प्रदेश को दी जाने वाली केंद्रीय सहायता संसाधन अंतर को पूरा करने और 9,486.13 करोड़ रुपये की एक विशेष वित्तीय सहायता है.
ये भी पढ़ें- सालाना 7 लाख रुपये कमाई वाले ध्यान दें? ये Regime देगा आपको मैक्सिमम लाभ, चुनने से पहले जरूर पढ़ें
जम्मू-कश्मीर प्रशासन को राशि प्राकृतिक आपदाओं के शमन पर खर्च करनी होगी, 2014 की बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए बुनियादी ढांचे की स्थायी बहाली पर हुए खर्च को पूरा करने और श्रीनगर में डल-नगीन झील के पुनर्वास, संरक्षण और बहाली के लिए होगी.
2022-23 में आवंटित 5,508.05 करोड़ रुपये के मुकाबले बजट में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को 5,987.14 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. चंडीगढ़ को चालू वित्त वर्ष में 5,131.12 करोड़ रुपये के मुकाबले 5436.10 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- टैक्सपेयर्स नई और पुराने टैक्स रिजीम में कर सकते हैं स्विच, जानिए नियम
बजट में दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव को 2,475.00 करोड़ रुपये, लद्दाख को 5,958 करोड़ रुपये, लक्षद्वीप को 1,394.75 करोड़ रुपये, दिल्ली को 1,168.01 करोड़ रुपये और पुडुचेरी को 3,117.77 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Budget 2023, Jammu kashmir news
FIRST PUBLISHED : February 01, 2023, 22:52 IST