
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
यूपी के बरेली में अलीगंज के गांव गैनी निवासी सबा बी ने हिंदू धर्म अपनाकर अंकुर देवल से शादी करके अपना नाम सोनी देवल रख लिया। मढ़ीनाथ के अगस्त्य मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार ने सनातन पद्धति से उनका विवाह कराया। सबा ने बताया कि वह हाईस्कूल तक पढ़ी हुई है और उसकी उम्र 21 वर्ष है। विशारतगंज में रहने वाले अंकुर देवल से करीब छह साल से उसके प्रेम संबंध हैं। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन धर्म आड़े आ रहा था।
जानकारी के मुताबिक शादी करने की जिद पकड़कर सबा दो दिन पहले अपने घर से चली आई। शुक्रवार को सबा और अंकुर अगत्स्य मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार के पास पहुंचे और शादी की इच्छा जताई। पंडित केके शंखधार ने बताया कि उन्होंने सबा का शुद्धिकरण कराकर सनातन पद्धति से अंकुर से उसकी शादी करा दी है। अब सबा ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम सोनी देवल रख लिया है। सबा का कहना है कि धर्म परिवर्तन के लिए उन्होंने विधिवत तरीके से जिलाधिकारी के यहां भी आवेदन कर दिया है।
UP: रेस्टोरेंट में शाकाहारी के ऑर्डर पर दे दिया चिकन सूप, हंगामे के बाद लगे ये आरोप
पिता ने नाबालिग बताकर लिखाई रिपोर्ट
सबा ने बताया कि उसके पिता ने थाना अलीगंज में एक फरवरी को अंकुर और उसके भाई के खिलाफ उनके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। इसमें उनकी उम्र 16 साल बताई गई है, जबकि वह बालिग है। कहा जा रहा है कि सबा के पिता इस शादी के खिलाफ थे। बेटी के अंकुर से रिश्ता रखने पर वो खिलाफ थे और सबा को इस बारे में चेतावनी भी दी थी। उन्होंने सबा को अंकुर से शादी करने से भी मना किया था। सबा ने उनकी इच्छा के खिलाफ घर छोड़ दिया और मंदिर में अंकुर से शादी रचा ली।
[ad_2]
Source link