
[ad_1]
Firecracker Factory Blast: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सोमवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि इमारत के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में 4 महिलाओं की मौत की खबर है. जानकारी के मुताबिक, ये पटाखा फैक्ट्री अमरोहा के अतरासी कलां गांव के खेतों के बीच संचालित हो रही थी. जिसमें सोमवार दोपहर अचानक धमाका हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि इमारत ताश के पत्तों की तहर बिखर गई. जिसमें दबकर चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए.
राहत बचाव अभियान जारी
पटाखा फैक्ट्री में धमाके की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अलावा दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया. फिलहाल अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और मलबे के नीचे दबे मजदूरों को निकलने की कोशिश की जा रही है.
#WATCH | Amroha, Uttar Pradesh | Four dead and six injured due to an explosion in a licensed fireworks factory in the Rajatpur Police Station area limits. pic.twitter.com/IO6t8ynmZ0
— ANI (@ANI) June 16, 2025
दोपहर पौने बारह बजे हुआ धमाका
जानकारी के मुताबिक, अतरासी कलां गांव में संचालित हो रही पटाखा फैक्ट्री में सोमवार दोपहर करीब पौने बारह बजे अचानक जोरदार धमाका हो गया. धमाका होते ही फैक्ट्री की पूरी इमारत ढह गई. आसपास इमारत का मलबा बिखर गया. जिसके नीचे कई मजदूर दब गए. वहीं धमाके की आवाज सुनते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. कई लोग मौके पर पहुंच गए और बचाव अभियान शुरू किया.
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासनिक और दमकल की टीमें भी मौके पर पहुंच गई. उसके बाद राहत एवं बचाव अभियान चलाया. इस हादसे में अब तक चार महिलाओं समेत छह मजदूरों की मौत की खबर है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज चल रही है. जबकि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी
वहीं अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने जानकारी दी कि पटाखा फैक्ट्री लाइसेंसी थी. लाइसेंस धारक सैफउर्रहमान पुत्र केसर अहमद हापुड़ के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई है. जबकि छह महिलाएं घायल हैं. फिलहाल पुलिस धमाके की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान के पहिए से निकलने लगा धुआं, सऊदी अरब से आया था प्लेन
ये भी पढ़ें: सीएम योगी आज अंबेडकर नगर में शिवबाबा धाम जाएंगे, 198 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
[ad_2]
Source link