Friday, July 19, 2024
Google search engine
HomeNationalUP: अलीगढ़ एयरपोर्ट के आसपास 10 किमी का दायरा प्रतिबंधित, जानवर की...

UP: अलीगढ़ एयरपोर्ट के आसपास 10 किमी का दायरा प्रतिबंधित, जानवर की हत्या समेत इनपर बैन


ऐप पर पढ़ें

यूपी के अलीगढ़ में धनीपुर एयरपोर्ट से बेशक अभी उड़ान के लिए लाइसेंस को मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन प्रशासन ने अलग-अलग चरण की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को द एयरक्राफ्ट रूल्स के तहत सिटी मजिस्ट्रेट ने दिशा निर्देश जारी किए। जिसके तहत एयरपोर्ट के आसपास 10 किमी. का दायरा प्रतिबंधित किया गया है। इस क्षेत्र में मांसाहारी होटल, मांस-मछली की दुकानें, कचरा-गदंगी जमीन नहीं कर सकेंगे।

सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी अधिकारी धनीपुर एयरपोर्ट चन्द्र शेखर ने बताया कि द एयरक्राफ्ट रूल्स, 1937 के नियम 91 के अंतर्गत हवाई अड्डे के एरोड्रोम रेफरेंस प्वाइंट से 10 किलोमीटर के दायरे के आस-पास पशुओं के वध और उन्हें भगाने, कूड़ा-करकट और अन्य प्रदूषित या आपत्तिजनक पदार्थ जमा करना निषेध है। नियम-91 के तहत निर्देश दिये हैं कि राजकीय हवाई पटटी के प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति किसी भी जानवर का वध या हत्या नहीं करेगा या कोई कचरा, गंदगी या कोई अन्य प्रदूषित या अप्रिय पदार्थ जमा या नहीं गिराएगा। 

ऐसी सामग्री सहित होटल, मीट की दुकानों, मछली की दुकानों और हड्डी प्रसंस्करण मिलों से निकलने वाली सामग्री जो गिद्धों या अन्य पक्षियों और जानवरों को आकर्षित करती हैं या आकर्षित करने की संभावना है को भी दायरे में निषेध किया गया है। यदि कोई व्यक्ति या संस्था हवाई अड्डे की 10 किलोमीटर की परिधि में बिना नागरिक उड्डयन विभाग की अनुमति के उपरोक्त कार्यों के लिये उत्तरदायी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमों के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी।

UP: अकबर के किले में स्थित अक्षयवट के दर्शन अब बगल से नहीं सामने से होंगे, बढ़ाएंगे शीशे की दीवार

एयरपोर्ट सिक्योरिटी इंचार्ज, एसएस अग्रवाल  ने बताया कि उड़ान शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के स्तर से लाइसेंस मिलने का इंतजार है। एयरक्राफ्ट रूल्स के तहत उड़ान में किसी पशु-पक्षी की वजह से कोई अवरोध उत्पन्न न हो। इसके लिए 10 किमी. का दायरा प्रतिबंधित किया जाता है।

19 सीटर प्लेन के उड़ान भरने का इंतजार

धनीपुर हवाई पट्टी को केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत एयरपोर्ट का रूप दिया गया है। यहां से 19 सीटर प्लेन को उड़ान भरनी है। हालांकि अभी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्तर से लाइसेंस नहीं जारी हो सका है। जबकि एयरपोर्ट पर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments