Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeNationalUP: कासगंज में माघ पूर्णिमा पर दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली...

UP: कासगंज में माघ पूर्णिमा पर दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी, 15 की मौत


नई दिल्ली:

Kasganj Accident: उत्तर प्रदेश के कासगंज में शनिवार को एक  बड़ा हादसा हुआ. जिसमें 15 लोगों की जान जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, माघ पूर्णिमा के मौके पर कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली का अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई. जिसमें आठ बच्चों समेत 15 लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में 7 महिलाएं शामिल हैं.

हादसे की पुष्टि करते हुए अलीगढ़ रेंज के आईजी शलभ माथुर ने बताया कि दुर्घटना में आठ बच्चों और सात महिलाओं सहित 15 लोगों की जान चली गई. माथुर के अनुसार, सड़क पर एक कार को बचाने की कोशिश में  ट्रैक्टर के चालक ने नियंत्रण खो दिया. उसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी से भरे तालाब में जाकर पलट गई.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने किसानों को दिया तोहफा, सहकारी क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण स्कीम का किया उद्घाटन

हादसे के बाद मची चीख पुकार

जानकारी के मुताबिक, हादसा शनिवार सुबह करीब 10 बजे पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर हुआ. ट्रैक्टर-ट्रॉली के तालाब में पलटने के बाद चीख-पुकार मच गई. जिसे सुनकर आसपास मौजूद लोग तालाब की ओर दौड़ पड़े और बचाव अभियान शुरू किया. लेकिन जब तक तालाब में फंसे लोगों को स्थानीय लोग बाहर निकाल पाते तब तक 15 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. जिन्हें कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

कासगंज में हुए हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. साथ ही उन्होंने हादसे में पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. साथ ही कासगंज जिले के अधिकारियों को दुर्घटना में घायल लोगों का शीघ्र और पर्याप्त उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली की डील पर लगी मुहर, 4 सीटों पर AAP, तीन पर कांग्रेस लड़ेगी लोकसभा चुनाव





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments