Wednesday, April 2, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsUP पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऐसे करें तैयारी, होगा सिलेक्शन, पढ़ें...

UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऐसे करें तैयारी, होगा सिलेक्शन, पढ़ें टिप्स


UP Police Constable Preparation Tips: यूपी पुलिस में कांस्टेबल की 60244 भर्ती का नोटिफिकेशन कुछ दिन पहले जारी किया था। जो उम्मीदवार यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शामिल होना चाहते हैं उन्हें लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। जो 300 मार्क्स के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि, तार्किक क्षमता के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे अच्छी रणनीति में केवल पढ़ाई करना नहीं, बल्कि उम्मीदवारों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आइए विस्तार से जानते हैं, यूपी कांस्टेबल की परीक्षा के लिए कैसे करें तैयारी।

बता दें, नोटिफिकेशन जारी होने के बाद, कुछ उम्मीदवारों ने पहले ही रणनीति बना ली है कि परीक्षा की तैयारी कैसे करनी है, जबकि अन्य ने अभी तक तैयारी शुरू भी नहीं की है। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा को पास करना इतना आसान नहीं होता है।

–   यूपी पुलिस कांस्टेबल के सिलेबस में मानसिक क्षमता, तर्कशक्ति, सामान्य ज्ञान जैसे विषय हैं, इन विषयों को स्कोरिंग विषयों में गिना जाता है। जिस दिन आप जो भी विषय पढ़ते हैं,  उनसे जुड़े कम से कम 10 प्रश्नों की प्रैक्टिस करने के बाद ही सीट से उठें।

– यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का पूरा सिलेबस देखने के लिए उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

– प्रश्न पत्र में कॉम्प्रिहेंशन पैसेज का एक कॉलम होगा। कॉम्प्रिहेंशन पैसेज से जुड़ा एक से अधिक प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है वह इनकी जितनी हो सके प्रैक्टिस करें, ताकि फाइनल परीक्षा के दिन इन्हें हल करने में ज्यादा समय न लगे। बता दें, इन प्रश्नों में आप अच्छा स्कोर कर सकते हैं।

– बाजार में उपलब्ध पिछले वर्षों के पेपरों का विश्लेषण करें, आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पेपर कैसा होगा। इसी के साथ मॉक टेस्ट पेपर से भी प्रैक्टिस करें। इससे आपकी तैयारी मजबूत होगी।

– परीक्षा की तैयारी के दौरान अपने पढ़ाई के पैटर्न में कुछ बदलाव लाएं और क्विज़ के लिए समय निकालें। क्विज़ के माध्यम से तर्कशक्ति, मानसिक क्षमता और सामान्य ज्ञान जैसे विषयों की बेहतर तैयारी की जा सकती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments