Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeNationalUP-बिहार में आज होगी बारिश, दिल्ली-पंजाब में सताएगी गर्मी, जानें मौसम का...

UP-बिहार में आज होगी बारिश, दिल्ली-पंजाब में सताएगी गर्मी, जानें मौसम का हाल


नई दिल्‍ली. मानसून देश में धीरे-धीरे एक्टिव हो रहा है, जिसका फायदा अब मध्‍य भारत के राज्‍यों को मिलता नजर आ रहा है. आज मध्‍य प्रदेश, बिहार और पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में हल्‍की से मध्‍यम बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में ओले गिरने की संभावना है. वहीं, उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून और मसूरी में भी बारिश संभव है. उधर, दिल्‍ली-एनसीआर के अलावा पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान के लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. उन्‍हें अभी बारिश के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्‍ट्र के कुछ क्षेत्रों में आज भारी बारिश की संभावना है. मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब है. वहीं, इसका पूर्वी छोर उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर, पटना, हजारीबाग, बांकुरा से होकर बंगाल की खाड़ी की ओर जा रहा है. इसी तर्ज पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के आसपास है. आंतरिक ओडिशा और आंध्र प्रदेश में दो अलग-अलग चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र बने हुए हैं.

दक्षिण और पूर्वी भारत में झमाझम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक देश के दक्षिणी  और पूर्वी हिस्‍सों में आज जमकर बारिश देखने को मिल सकती है. आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलावा तेलंगाना, महाराष्ट्र, केरल, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी तर्ज पर दक्षिणी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर के राज्‍यों सहित पूर्वी झारखंड, ओडिशा, लक्षद्वीप, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

यह भी पढ़ें:- G20 Summit: कैसा है भारत मंडपम? देश का सबसे बड़ा कन्‍वेंशन सेंटर जहां होगा जी-20 सम्मेलन, जानें खासियत

उत्‍तर-भारत में कब होगी बारिश?
गर्मी की मार झेल रहे उत्‍तर-भारत के पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्‍तर-प्रदेश के लोगों को बारिश का इंतजार है. राजस्‍थान में भी इस वक्‍त भीषण गर्मी पड़ रही है. लोगों को उम्‍मीद है कि जल्‍द बारिश होगी ताकि गर्मी से राहत मिले. मौसम विभाग की मानें दो दिन बाद यानी सात या आठ सितंबर से दिल्‍ली सहित इन क्षेत्रों में तेज बारिश संभव है. पहाड़ी राज्‍य जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड और जम्‍मू-कश्‍मीर में आज बारिश हो सकती है.

दिल्‍ली में पारा 40 के पार
देश की राजधानी दिल्‍ली एक बार फिर भीषण गर्मी की चपेट में है. सोमवार को यहां अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य स्तर से छह डिग्री अधिक है. मौसम विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और रात में हल्की बारिश हो सकती है. तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है. हालांकि गर्मी से राहत दो दिन बाद मिलने की संभावना जताई गई है.

Tags: Delhi weather, Weather forecast, Weather Update



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments