Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeNationalUP-बिहार में कोहरे का कोहराम जारी! दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, मौसम पर...

UP-बिहार में कोहरे का कोहराम जारी! दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, मौसम पर IMD का अपडेट


हाइलाइट्स

कई हिस्सों में ‘बहुत घना’ कोहरा जारी रहने की संभावना.
पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना.

नई दिल्ली: देश में कई राज्य इस समय भीषण कोहरे और ठंड की चपेट में है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा कि उत्तर पश्चिम और आसपास के मध्य भारत के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में ‘बहुत घना’ कोहरा जारी रहने की संभावना है और अगले दो दिनों के दौरान इसके पूर्वी भारत तक बढ़ने की संभावना है.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि रविवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में ठंडे दिन (Cold Day) की स्थिति जारी रहने की संभावना है. IMD ने कहा है कि देर शाम से अगले दिन सुबह तक पंजाब के कई हिस्सों में और 4 जनवरी तक मध्य रात और सुबह के समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, हरियाणा, चंडीगढ़ में बहुत घना कोहरा (दृश्यता ≤50 मीटर) रहने की संभावना है. वहीं दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश 1 जनवरी तक यह स्थिति जारी रहेगा.

पढ़ें- घने कोहरे में लिपटेगा उत्तर भारत, IMD ने बताया, कैसा रहेगा New Year में आपके शहर का मौसम

जबकि उत्तराखंड में 4 जनवरी तक, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, झारखंड में रविवार और 1 जनवरी को सुबह/सुबह के समय कुछ घंटों के लिए घने कोहरे की स्थिति (दृश्यता 50-200 मीटर) रहने की संभावना है. रविवार को गंगीय पश्चिम बंगाल, रविवार और 2 जनवरी के दौरान ओडिशा, बिहार, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भी ऐसी ही स्थिति होने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के अनुसार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के तहत रविवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है. IMD ने यह भी अनुमान लगाया है कि अगले दो दिनों के दौरान मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा.

Tags: Delhi weather, Fog, Imd, Weather Update



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments