Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUP में 37000 पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर अहम नोटिस जारी, जानें...

UP में 37000 पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर अहम नोटिस जारी, जानें योग्यता सहित अन्य डिटेल्स


UP Police Constable Bharti 2023: उत्तर प्रदेश में पुलिस की नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB), लखनऊ की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है। जिसके मुताबिक प्रदेश में 37000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। हालांकि अभी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से uppbpb.gov.in पर नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

12वीं पास कर सकेंगे आवेदन
भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जो 12वीं पास कर चुके हैं। अधिक जानकारी आधिकारिक नोटिस में चेक किया जा सकेगा। विभाग की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

यूपी पुलिस भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
– लॉग करें और फॉर्म भरें।
– इसके बाद संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
– फॉर्म फीस भरें और सबमिट करें।
– फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां राज्य के विभिन्न जिलों में की जाएगी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए बड़ी संख्या में छात्र आवेदन करते हैं। यही वजह है कि भर्ती में प्रतिस्पर्धा भी पढ़ जाती है। माना जा रहा है कि इस भर्ती के लिए भी करीब 50 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। फिलहाल अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments