Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUP में 53000 पदों पर नए नियम के तहत होगी आंगनबाड़ी की...

UP में 53000 पदों पर नए नियम के तहत होगी आंगनबाड़ी की भर्ती, जानिए कब आएगा नोटिफिकेशन?


UP Anganwadi Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। जल्द ही प्रदेश में 53000 पदों पर आंगनबाड़ी की भर्ती की जाएगी। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। ये भर्तियां उत्तर प्रदेश बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से की जाएंगी। राज्य सरकार के मिशन रोजगार ट्विटर हैंडल से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक र निदेशालय ने भर्ती के लिए सभी जिलों से रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा है। माना जा रहा है कि इस महीने के आखिरी में या फिर मई के पहले सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश में 2012 के बाद से ही आंगनबाड़ी के 53000 से ज्यादा पद खाली हैं। जिसकी वजह से काम भी प्रभावित हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए निदेशालय की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

आवेदन की शैक्षणिक योग्यता
यूपी आंगनबाड़ी भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है। हालांकि, अभ्यर्थियों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में जाकर चेक कर सकेंगे।

नए नियमों के तहत होगी भर्ती
आंगनबाड़ी में भर्ती नए नियमों के मुताबिक की जाएगी। यानि कि पहले आंगनबाड़ी भर्ती के लिए 10वीं पास और 45 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन करते थे। लेकिन अब शैक्षणिक योग्यता को 12वीं पास कर दिया गया है। साथ ही आयु सीमा को भी घटना कर 35 वर्ष कर दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments