Home National UP: मेरठ में फिर सर्राफ की दुकान में सुरंग बनाकर धमके चोर, हुआ कुछ ऐसा की अपना सामान छोड़ भागे

UP: मेरठ में फिर सर्राफ की दुकान में सुरंग बनाकर धमके चोर, हुआ कुछ ऐसा की अपना सामान छोड़ भागे

0
UP: मेरठ में फिर सर्राफ की दुकान में सुरंग बनाकर धमके चोर, हुआ कुछ ऐसा की अपना सामान छोड़ भागे

[ad_1]

मेरठ शहर में एक बार फिर सुरंग बनाकर चोरी का प्रयास किया गया। नौचंदी थाना क्षेत्र में गढ़ रोड पर सर्राफ की दुकान में सेंधमारी का प्रयास किया। बदमाश गैस कटर लेकर आए थे, लेकिन जाग होने पर भाग निकले। लगातार इस तरह की घटनाओं को लेकर व्यापारियों ने हंगामा करते हुए खुलासे के लिए पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। वहीं लापरवाही पर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। कुछ दिन पहले परतापुर क्षेत्र के रिठानी में भी इसी तरह सुरंग बनाकर सर्राफ की दुकान को निशाना बनाया गया था।

गांधी आश्रम चौराहे के पास मयूर विहार निवासी हेमेंद्र राणा की प्रिया ज्वैलर्स नाम से शॉप है। गुरुवार देर रात बदमाशों ने सर्राफ की दुकान को लूटने के लिए नाले से होते हुए सुरंग तैयार की। बदमाशों का प्लान था कि सर्राफ की दुकान के बराबर में क्लीनिक से रास्ता बनाकर अंदर दाखिल हो जाएंगे। बदमाश क्लीनिक के अंदर पहुंच भी गए लेकिन पड़ोस में रहने वाले परिवार में जाग हो गई। बदमाश गैस कटर, हथौड़ा सहित अन्य सामान छोड़कर भाग निकले। सूचना पर नौचंदी पुलिस पहुंची। सुबह क्लीनिक खुला तो अंदर गैस कटर, औजार पड़े थे। पास ही सुरंग खोदी गई थी। ज्वैलरी शॉप को खुलवाया गया। यहां सबकुछ सामान्य मिला। इस शॉप में पिछले साल 25 अगस्त को भी सुरंग बनाकर वारदात की गई थी।

उमेश पाल हत्याकांड: जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ ने 2 साल में तैयार किया नेटवर्क

चोरी की घटनाओं पर भड़के व्यापारी, बंद की चेतावनी 

सुरंग बनाकर सर्राफ की दुकान में चोरी के प्रयास की घटना का पता लगते ही मौके पर तमाम व्यापारी पहुंच गए। नौचंदी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। संयुक्त व्यापार संघ के दोनों खेमें तथा मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करने की मांग की। सीओ सिविल लाइन ने व्यापारियों को समझाया। व्यापारियों ने कहा कि खुलासा नहीं हुआ तो मेरठ बंद कर देंगे। सीओ से नोकझोंक भी हुई।

संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी, पदाधिकारी धरने पर बैठ गए। अजय गुप्ता, सुधांशु जी महाराज, बाबूलाल गुप्ता, अंकुर गोयल, राजीव गुप्ता काले, अनुज वशिष्ठ, ललित गुप्ता अमूल, अशोक रस्तोगी, राजीव गोयल, प्रदीप कौशिक, रजनीश कौशल, पवन गर्ग आदि ने सीओ सिविल लाइन से कहा कि जब तक घटना का खुलासा नहीं होगा, तब तक धरना जारी रहेगा। सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने व्यापारियों को समझाया। व्यापारियों ने 48 घंटे में घटना का खुलासा नहीं होने पर जरूरत पड़ने पर मेरठ बंद की चेतावनी दी।

वारदात के बाद 16 दरोगा को तैनाती, सात चौकी प्रभारी बदले

सुरंग बनाकर चोरी के प्रयास की घटना के बाद जिले में हड़कंप मचा रहा। वहीं, घटना के बाद एसएसपी ने लाइन से दो इंस्पेक्टर और 14 दरोगा को थानों में भेज दिया। वहीं, सात चौकी प्रभारी भी बदले गए हैं। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह को आईजीआरएस प्रकोष्ठ में प्रभारी की तैनाती दी गई है। वहीं, इंस्पेक्टर अतुल कुमार को नौचंदी थाने में इंस्पेक्टर क्राइम बनाया गया है। दरोगा सुभाष चंद्रसिंह को एसएसआई नौचंदी बनाया गया है। 

पुलिस लाइन से 13 अन्य दरोगा को शहर से लेकर देहात के थानों में तैनाती दी गई है। वहीं, दूसरी ओर दरोगा मुनेश सिंह को देहली गेट से बिजली बंबा चौकी प्रभारी, सूर्यदीप सिंह को किठौर से पिल्लोखड़ी चौकी प्रभारी, अनुज मिश्रा को नौचंदी से मोहद्दीनपुर चौकी प्रभारी, हरिमोहन गौतम को फूलबाग चौकी प्रभारी, इंद्रेश विक्रम सिंह को टीपीनगर से वेदव्यासपुरी चौकी प्रभारी पंकज सिंह को सदर बाजार से शताब्दीनगर सेक्टर-4 चौकी प्रभारी परतापुर, दिनेश प्रकाश शर्मा को सराना से यूनिवर्सिटी चौकी मेडिकल में प्रभारी बनाया गया है।

नवीन गुप्ता भी पहुंचे

संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता, महामंत्री संजय जैन, उपाध्यक्ष नीरज मित्तल, संजीव रस्तोगी, सरदार नरेंद्र सिंह, लल्लू मक्कड़, विकास गिरधर, अमित बंसल, विजय आनंद अग्रवाल, अमित बंसल, अपार मेहरा, सचिन गोयल, तरुण गुप्ता, परविंदर त्यागी, राकेश लोहिया, सुधांशु पराशर, बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल तथा संदीप अग्रवाल मौके पर पहुंचे। घटना के खुलासे तथा सुरक्षा के लिए गश्त बढ़ाने को कहा।

माल तिजोरी में और अपराधी सलाखों में रहें

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिशन महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी का माल तिजोरी में सुरक्षित रहे और अपराधी सलाखों के पीछे रहें। एल ब्लाक शास्त्रीनगर में विष्णु ज्वैलर्स के परिवार को बंधक बनाकर डाली डकैती का खुलासा नहीं हुआ। राज ज्वैलर्स के यहां घटना में शामिल बदमाशों को हापुड़ पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन नौचंदी पुलिस ने आज तक माल बरामदगी का प्रयास नहीं किया।

[ad_2]

Source link