Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUP B.Ed JEE counseling:इस तारीख से शुरू होगी यूपी बीएड की काउंसलिंग,...

UP B.Ed JEE counseling:इस तारीख से शुरू होगी यूपी बीएड की काउंसलिंग, रिजल्ट के ढ़ाई महीने बाद काउंसलिंग शुरू


ऐप पर पढ़ें

UP BED Result 2023: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के रिजल्ट के बाद अब काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। बीएड काउंसलिंग का पहला चरण 15 सितंबर से शुरू हो रहा है। परीक्षार्थी यूपी बीएड जेईई 2023  शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट- bujhansi.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि कुल 4 लाख 22 हजार अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया था, जो अब काउंसलिंग में शामिल होंगे।

शेड्यूल के मुताबिक उम्मीदवार ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन और च्वाइज फिलिंग कर सकेंगे। काउंसलिंग का पहला चरण 15 सिंतबर को दूसरी चरण 23 सितंबर को शुरू होगा। आपको बता दें कि यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजों के करीब ढ़ाई साल बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इतने लंबे समय तक अभ्यार्थी को काउंसलिंग की कोई जानकारी नहीं दी गई थी, दरअसल  लखनऊ, मेरठ और आगरा विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित नहीं करने की वजह से प्रक्रिया दो महीने के लिए रुक गई थी। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 15 जून, 2023 को आयोजित की गई थी। प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1108 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में पंजीकृत 4.72 लाख अभ्यर्थियों में से 4.23 लाख ने हिस्सा लिया था। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments