Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUP Board: मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से 45 स्कूलों को मिली मान्यता, देखिए...

UP Board: मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से 45 स्कूलों को मिली मान्यता, देखिए प्रमुख स्कूलों के नाम


ऐप पर पढ़ें

UP Board Schools: मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से 45 स्कूलों को मान्यता मिली हैं। इसमें मेरठ समेत आस पास के जिले गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर आदि तमाम जिलों के स्कूल भी शामिल हैं। इन सभी स्कूलों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें नगर निगम के भी अधिकांश स्कूलों को विभिन्न विषयों की मान्यता मिली हैं। मेरठ में विमल राज इंटर कॉलेज, कालिंदी मेरठ इंटर मानविकी एवं वैज्ञानिक वर्ग, नवीन भूगोल एवं गृहविज्ञान विषय छोड़कर, गुडनेस पब्लिक बढला रोड, इकला रसूलपुर, परीक्षितगढ़ मेरठ हाईस्कूल 6-10 नवीन की मान्यता मिली है। सचिव कमलेश कुमार का कहना है कि सूची जारी की गई है। काफी स्कूल हैं, जिन्हें मान्यता मिली है।

इन स्कूलों को मिली मान्यता

– अतुलाशा विद्यालय गौतम बुध नगर में सीधे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट

– नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज, साहिबाबाद, गाजियाबाद को इंटर वाणिज्य वर्ग अतिरिक्त

– नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज, सिहानी, गाजियाबाद इंटर वाणिज्य वर्ग अतिरिक

– नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज, चंद्रपुरी, गाजियाबाद इंटर वैज्ञानिक और इंटर वाणिज्य वर्ग अतिरिक

– सालार इंटर कॉलेज छपार, मुजफ्फरनगर में हाईस्कूल कक्षा छह से दस व इंटर कृषि वर्ग नवीन

– भव्य इंटर कॉलेज, भाटू, शामली में इंटर मानविकी वर्ग नवीन गृहविज्ञान एवं भूगोल विषय छोड़कर

– लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जगदीशपुरम, जानसठ रोड मुजफ्फरनगर में इंटर मानविकी एवं कृषि भाग एक दो वर्ग अति. (मानविकी वर्ग में प्रयो. विषय का चयन नहीं है)

– सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहासू, बुलंदशहर इंटर मानविकी व वैज्ञानिक वर्ग नवीन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments