Monday, July 1, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUP Board : हाईस्कूल, इंटर रिजल्ट को पहले दिन जांची गईं 9.5...

UP Board : हाईस्कूल, इंटर रिजल्ट को पहले दिन जांची गईं 9.5 लाख से ज्यादा कॉपियां


ऐप पर पढ़ें

UP Board 10th, 12th Result 2024 : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में सम्मिलित परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार को प्रदेश के कुल 259 केन्द्रों पर एक साथ शुरू हुआ। पहले दिन उप नियंत्रकों ने परीक्षकों तथा उप प्रधान परीक्षकों को कॉपियों के मूल्यांकन का प्रशिक्षण दिया और कुछ सैंपल कॉपियां जांची गईं। यही कारण है कि कुल 3,01,17,723 उत्तरपुस्तिकाओं में पहले दिन मात्र 9,54,994 का ही मूल्यांकन हो सका।

वहीं प्रयागराज के नौ केंद्रों पर आवंटित 999780 उत्तरपुस्तिकाओं में से हाईस्कूल की 27497 व इंटर की 18959 कॉपियां जांची गईं। पहले दिन कुल आवंटित 5511 परीक्षकों में से आधे से भी कम 2445 ने रिपोर्ट किया। कुलभाष्कर और केपी इंटर कॉलेज में एक भी कॉपी नहीं जांची जा सकी। केपी कॉलेज में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान के पैनल मूल्यांकन के लिए शिक्षकों का समूह नहीं बन पाने के कारण उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं हो सका। केपी कॉलेज में आवंटित 1251 परीक्षकों में से मात्र 111 ने रिपोर्ट किया। राजकीय इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की 11599 व इंटर की 568 कॉपियां जांची गईं। केसर विद्यापीठ में इंटर की 5973, एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में 6601, क्रास्थवेट गर्ल्स कॉलेज में 8699 और भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज में 9297 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments