Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUP Board 10th, 12th Exam 2024 : दूसरे दिन 28513 छात्रों ने...

UP Board 10th, 12th Exam 2024 : दूसरे दिन 28513 छात्रों ने छोड़ी वार्षिक परीक्षा


ऐप पर पढ़ें

UP Board 10th, 12th Exam 2024 : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को भी 28513 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। इंटर की परीक्षा में एक छात्र अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। दोनों पालियों की परीक्षा के लिए तकरीबन 4.47 लाख विद्यार्थी पंजीकृत थे। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि पहली पाली (सुबह 8.30 से 11.45 बजे के बीच) हाईस्कूल में अरबी और फारसी की परीक्षा 114 केंद्रों पर और इंटरमीडिएट में नागरिक शास्त्र की परीक्षा 7362 केंद्रों पर हुई। कुल 3,72,936 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजिकृत रहे। इसमें से 25916 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं, दूसरी पाली में (दो से 5.15 बजे के बीच) 602 केंद्रों पर हाईस्कूल की संगीत (गायन) और इंटरमीडिएट की व्यावसायिक और कृषि विषयों की परीक्षा 1812 केंद्रों पर हुई। जिसमें कुल 74,560 में से 2597 ने परीक्षा छोड़ दी है।

जिले में 1199 विद्यार्थी अनुपस्थित:

शुक्रवार को हाईस्कूल की पाली, अरबी, फारसी व संगीत की परीक्षा प्रथम पाली में हुई। इसी पाली में इंटरमीडिएट की नागरिक शास्त्र की परीक्षा भी कराई गई। द्वितीय पाली में कृषि शस्य विज्ञान व एनसीसी की परीक्षा हुई। कहीं से भी नकल की शिकायत नहीं मिली। डीआइओएस पीएन सिंह ने बताया कि कुल 1199 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में पाली भाषा, अरबी, फारसी की परीक्षा दस केंद्रों पर हुई। कुल 173 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इसमें 68 विद्यार्थी पेपर देने नहीं आए। इसी पाली में नागरिक शास्त्र की परीक्षा 315 केंद्रों पर हुई। 13421 विद्यार्थी पंजीकृत थे, इसमें से 12341 ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में संगीत गायन की परीक्षा 37 केंद्रों पर हुई। 662 में से 640 ने परीक्षा दी। व्यावसायिक वर्ग की परीक्षा के लिए 42 केंद्र बने थे। इनपर 802 परीक्षार्थियों को आना था लेकिन 29 ने पेपर छोड़ दिया। 

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 2024 केे लिए करीब 58 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बोर्ड परीक्षा केे पहले दिन 22 फरवरी को भी 3 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments