[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
upmsp.edu.in UP board result 2023: यूपी बोर्ड आज 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर रहा है। नतीजे वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है, इसके साथ ही लाइव हिन्दुस्तान पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे। रिजल्ट से पहले यूपी बोर्ड प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों ने स्क्रूटनी के लिए विषय विशेषज्ञों का पैनल बनाना शुरू कर दिया है। दरअसल नतीजे आने के बाद स्टूडेंट्स को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए बोर्ड पहले से ही तैयारी कर रहा है। परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं से स्क्रूटनी के लिए आवेदन मांगे जाते हैं। इनकी उत्तरपुस्तिकाओं की जांच विशेषज्ञों से ही कराई जाती है।
यूपी बोर्ड के वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के उप सचिव ने 21 अप्रैल को जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी को हाईस्कूल के लिए हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, गृह विज्ञान, उर्दू, कम्प्यूटर व चित्रकला के विशेषज्ञों की सूची भेजी है।यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर परीक्षा 2023 के लिए करीब 58 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।
[ad_2]
Source link