Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUP Board 10th Exam : सवा लाख ने छोड़ी यूपी बोर्ड 10वीं...

UP Board 10th Exam : सवा लाख ने छोड़ी यूपी बोर्ड 10वीं गणित की परीक्षा, कहीं छूटे पसीने तो कहीं खिले चेहरे


ऐप पर पढ़ें

यूपी बोर्ड की परीक्षा में मंगलवार को दोनों पालियों में प्रदेश में 1,46,839 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। लखनऊ में 2,386 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। प्रथम पाली में गोंडा में दो तथा आजमगढ़ व शाहजहांपुर में एक-एक कुल चार छद्म (प्रॉक्सी या सॉल्वर) परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई। चार परीक्षार्थियों को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया।

बता दें कि मंगलवार को हाईस्कूल के मुश्किल प्रश्न पत्र में से एक गणित विषय की परीक्षा पूरी हो गई। पहली पाली में हाईस्कूल के छात्र जब गणित विषय की परीक्षा देकर केन्द्र से बाहर आए तो उनके चेहरे पर दिखने वाली खुशी साफ बता रही कि प्रश्न पत्र पूरा हल कर के आए हैं। कुछ विद्यार्थियों ने रिवीजन नहीं कर पाने की वजह से पेपर थोड़ा खराब होने की बात कही। हाईस्कूल के अनस ने कहा कि अधिक अंक वाले प्रश्नों में समय लगा। वहीं राधिका ने बताया कि गणित का पेपर होने के बाद अच्छा लग रहा है।

बेरली में परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि पेपर थोड़ा कठिन था कई सवाल समझने में काफी समय लगा। फर्रुखाबाद में कई विद्यार्थियों ने बताया कि गणित के छोटे सवालों में दिक्कत हुई। मुरादाबाद में कठिन सवालों ने बच्चों को काफी हद तक परेशान किया। वहीं कुछ बच्चों ने बताया कि पेपर सामान्य था, सिर्फ उसे उलझाऊ बना दिया गया था। प्रथम पाली में बलदेव आर्य कन्या कॉलेज से परीक्षा देकर निकलीं छात्राओं ने बताया कि गणित का पेपर काफी कठिन था। सवालों ने उलझाकर रख दिया है। इसके अलावा छात्रा रेशमा ने बताया कि सवाल उलझाने वाले थे, कठिन नहीं। आराम से समझकर उसका जवाब दिया। 

परीक्षा से गायब रहे शिक्षकों को नोटिस

यूपी बोर्ड की परीक्षा में बड़ी संख्या में शिक्षक शिथिलता बरत रहे हैं। परीक्षा के लिए प्राइवेट स्कूलों के जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है वह संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने मंगलवार को सरोजनी नगर के विक्रमशिला ज्ञान मंदिर, लिटिल एंजेल इंटर कॉलेज, प्रेजेंट डे एकेडमी और गौतम बुद्ध पब्लिक इंटर कॉलेज, बंथरा स्थित कमल देल्ही कॉलेज, काकोरी के सेंट बिलाल हाई स्कूल, ग्राम प्यारेपुर पोस्ट मौदा के रामकृष्ण विद्यावती कॉलेज के दो दर्जन शिक्षकों को नोटिस दी है कि ज्वानिंग दें नहीं तो मान्यता समाप्त कर दी जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments