Home Education & Jobs UP Board: 47 लाख परीक्षार्थी 1 मार्च को देंगे हाईस्कूल अंग्रेजी और इंटर भौतक विज्ञान की परीक्षा

UP Board: 47 लाख परीक्षार्थी 1 मार्च को देंगे हाईस्कूल अंग्रेजी और इंटर भौतक विज्ञान की परीक्षा

0
UP Board: 47 लाख परीक्षार्थी 1 मार्च को देंगे हाईस्कूल अंग्रेजी और इंटर भौतक विज्ञान की परीक्षा

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

UP Board 10th, 12th Exam March 1st 2023: 47 लाख परीक्षार्थी बुधवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा देंगे। प्रथम पाली में हाईस्कूल की अंग्रेजी एवं दूसरी पाली में इंटर की भौतिकी विज्ञान की परीक्षा होगी। हाईस्कूल में 29 लाख एवं इंटर में 18 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा के पंजीकृत हैं। 8 हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। मंगलवार को बोर्ड के अधिकारियों ने एक बार फिर नए सिरे से परीक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों को लेकर जिले के शिक्षाधिकारियों से वर्चुअल मीटिंग की। पूर्व की तरह स्ट्रांग रूमों की जांच रात्रि में करने की हिदायत दी। बोर्ड सचिव ने क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों के साथ गूगल मीट के माध्यम से बैठक करके शुचितापूर्ण तरीके परीक्षा कराने के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया।

बुधवार को हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय की परीक्षा 8,753 केंद्रों पर होगी। 29,77,625 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार इंटर की भौतिक विज्ञान एवं अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा 8,574 केंद्रों पर होगी। इन विषयों की परीक्षा में 18,33,224 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय की परीक्षा काफी महत्वपूर्ण है। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारी पहले ही दिन से है। महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाओं को लेकर एक दिन पहले नए सिरे से समीक्षा की जाती है। अभी तक परीक्षाएं शासन की मंशा के अनुरूप हो रही हैं। बुधवार को हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा को लेकर थोड़ा ज्यादा सतर्कता बरती गई है।

40323 ने परीक्षार्थियों ने छोड़ी इंटर की परीक्षा

मंगलवार को यूपी बोर्ड कि इंटर प्रथम पाली में प्रोफेशनल विषय फल एवं खाघ संरक्षण, पाक शास्त्र आदि का परचा था। दूसरी पाली में इंटर में नागरिक शास्त्र एवं कृषि विज्ञान से संबंधित विषयों की परीक्षा थी। प्रथम पाली में व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में 40003 में से 1925 छात्र अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली इंटर में 4,58151 में से 38,398 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। यानी दोनों पालियों में 40323 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई।

[ad_2]

Source link