ऐप पर पढ़ें
UP Board 10th, 12th Exam 2024 : यूपी बोर्ड की बुधवार को हाईस्कूल संस्कृत एवं इंटर अर्थशास्त्र की परीक्षा में 62 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं गैरहाजिर रहे। गोंडा में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे तीन सॉल्वर को भी पकड़ा गया और तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिन केंद्रों से यह तीनों पकड़े गए हैं वहां के केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अब तक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों की संख्या 4 लाख से अधिक हो चुकी है। यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटर व हाईस्कूल के करीब 58 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
हाईस्कूल की परीक्षा में दो बालकों को नकल करते हुए पकड़ा गया है। प्रथम पाली में हाईस्कूल संस्कृत एवं इंटर अर्थशास्त्र की परीक्षा में 5,19147 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 28,632 गैरहाजिर रहे। दूसरी पाली हाईस्कूल संगीत वादन एवं इंटर चित्रकला व रंजनकला में 4,82,913 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 33,747 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 62,379 परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंचे।
गुरुवार को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के अहम विषयों की परीक्षा है। प्रथम पाली में हाईस्कूल विज्ञान एवं द्वितीय पाली इंटर गणित व जीव विज्ञान का पेपर है। हाईस्कूल में 29,42,374 एवं इंटर में 15,84,212 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। हाईस्कूल की परीक्षा 8273 केंद्रों पर जबकि इंटर की परीक्षा 7,959 केंद्रों पर होगी। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि हाईस्कूल विज्ञान एवं इंटर गणित व जीव विज्ञान की परीक्षा होने की वजह से सचल दल पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे। सभी अधिकारियों को पूरी तरह से सक्रिय रहने को कहा गया है।