Saturday, March 29, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsUP Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने को लगाई एसटीएफ,...

UP Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने को लगाई एसटीएफ, पहली बार सिलाई वाली कॉपियों से होगी परीक्षा


ऐप पर पढ़ें

UP Board Highschool and Intermediate 2023: यूपी बोर्ड की गुरुवार से शुरू हो रही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में नकल रोकने के लिए एसटीएफ और एलआईयू की टीमें भी लगाई गई हैं। परीक्षार्थियों को किसी भी तरीके से नकल कराने का प्रयास किया गया तो आरोपितों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बोर्ड ने पूरे प्रदेश में बनाए गए 8753 केंद्रों में से 242 को अतिसंवेदनशील और 936 केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया है। प्रयागराज समेत 16 जिलों को परीक्षा की दृष्टि से संवेदनशील घोषित है। इनकी सूची भी पुलिस और खुफिया एजेंसियों को दी गई है। 8753 केंद्रों के 1.43 लाख परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए लगभग तीन लाख वॉयस रिकॉर्डरयुक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन्हें डीवीआर, राउटर और हाईस्पीड इंटरनेट से जोड़ा गया है। सभी जिलों में 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 455 जोनल मजिस्ट्रेट, 521 सचल दल और 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि राज्य स्तर पर लखनऊ में सभी तकनीकी सुविधाओं से युक्त कंट्रोल रूम और मॉनीटरिंग सेंटर बनाए गए हैं जिनके माध्यम से 8753 केंद्रों की वेब-कास्टिंग के जरिए लाइव मॉनीटरिंग कराने की व्यवस्था की गई है।

कॉल सेंटर, हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत

परीक्षार्थियों एवं जनसामान्य की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में कॉल सेंटर भी संचालित किया गया जिसमें 18001806607 और 18001806608 नंबरों और ई-मेल आईडी upboardexam23@ gmail. com की व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों, अभिभावकों एवं जनसामान्य की जिज्ञासाओं के समाधान के लिए व्हाट्सएप नंबर 9569790534, फेसबुक पेज upboardexam23 एवं ट्वीटर हैंडल @ upboardexam23 भी शुरू किए जा रहे हैं। बोर्ड परीक्षार्थियों की विभिन्न प्रकार की जिज्ञासाओं एवं जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001805310 व 18001805312 संचालित किए गए हैं।

170 बंदी भी देंगे 10वीं और 12वीं की परीक्षा

यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार 170 बंदी भी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए विभिन्न जिलों में केंद्र बनाया गया है। हाईस्कूल में 79 व इंटर में 91 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पिछली बार हाईस्कूल में 116 व इंटर में 116 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

परीक्षा संचालन के लिए बनाई वीडियो क्लिप

बोर्ड परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए केन्द्र व्यवस्थापकों एवं कक्ष निरीक्षकों के प्रशिक्षण के उद्देश्य से यूपी बोर्ड ने 13 मिनट की ऑडियो-वीडियो क्लिप तैयार कराई गई है। इसके लिंक को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करा दिया गया है।

पहली बार सिलाई वाली कॉपियों से होगी परीक्षा

बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं की शुचिता एवं सुरक्षा के दृष्टिगत 2023 में पहली बार सिलाई वाली उत्तरपुस्तिकाओं से परीक्षा कराई जाएगी। प्रदेश के सभी जिलों में सिलाईयुक्त उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था की गयी है। इस वर्ष कॉपियों पर क्यूआर कोड एवं बोर्ड का लोगों भी छपवाया गया है। सभी उत्तरपुस्तिकाएं पहले से क्रमांकित एवं चार रंगों में छपवाई जा रही है। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए पहली बार प्रधानाचार्य कक्ष से अलग सुरक्षित कक्ष में डबल लॉक आलमारी में प्रश्नपत्रों के रख-रखाव के लिए स्ट्रांग रूम स्थापित किया गया है। स्ट्रांग रूम के मुख्य प्रवेश द्वार को छोड़कर अन्य सभी दरवाजे एवं खिड़कियों को सील कराया गया है।ह्व राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत पहली बार 2023 में हाईस्कूल में 20 अंकों की बहुविकल्पीय प्रश्नों की परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments