Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsUP Board Result 2023 date : क्या 5 अप्रैल को आएगा UPMSP...

UP Board Result 2023 date : क्या 5 अप्रैल को आएगा UPMSP 10वीं 12वीं रिजल्ट, यूपी बोर्ड ने दिया यह जवाब


ऐप पर पढ़ें

UP Board Result 2023 date : यूपी बोर्ड ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उन खबरों को फर्जी करार दिया है जिसमें 10वीं 12वीं का परिणाम ( यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट 2023  ) 5 अप्रैल को घोषित होने का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर शरारती तत्वों ने यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल के हस्ताक्षर से एक विज्ञप्ति वायरल की है जिसमें पांच अप्रैल को दो बजे हाईस्कूल और चार बजे इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित होने की बात कही गई है। लेकिन ये विज्ञप्ति पूरी तरह फेक है। यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने विज्ञप्ति जारी कर फर्जी सूचना वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। 

सचिव का कहना है कि उनका फर्जी हस्ताक्षर बनाकर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का परीक्षाफल पांच अप्रैल को घोषित किए जाने का उल्लेख किया गया है। यह विज्ञप्ति पूरी तरह फर्जी है। उक्त फर्जी विज्ञप्ति का कदापि संज्ञान न लिया जाए।

कब जारी होगा यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटर का रिजल्ट ( UP Board High School Result 2023, UP Board Inter Result 2023 )

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। यह काम डेडलाइन से एक दिन पहले ही 31 मार्च को पूरा कर लिया गया। लगभग 1.86 करोड़ तथा इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं के लिए कुल 1,43,933 परीक्षक नियुक्त किए गए थे। कुल 3.19 करोड़ कॉपियों के लिए हाईस्कूल के 89,698 व इंटर के 54,235 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। 

यूपी बोर्ड रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कॉपियां चेक हो जाने के बाद एक और संवेदनशील प्रक्रिया शुरू होती है। इस प्रक्रिया में टैबुलेशन और रिजल्ट तैयार करने का काम किया जाता है। इसके बाद कंप्यूटर में नंबर को फीड किया जाता है। इस सारी प्रक्रिया में करीब 20 से 25 दिन लगते हैं। 

यूपी बोर्ड : छूटे छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा 5 और 6 अप्रैल को

इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा से छूटे छात्रों को यूपी बोर्ड ने आखिरी मौका दिया है। संबंधित छात्र-छात्राएं पांच व छह अप्रैल को प्रयोगात्मक परीक्षा दे सकते हैं। इसके बाद अतिरक्त मौका नहीं दिया जाएगा। यह परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments