ऐप पर पढ़ें
UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट आई है। यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कहा है कि 10वीं 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि अभी तय नहीं की गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रहीं उन खबरों का खंडन किया है जिसमें यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम की तिथि घोषित होने की बात कही जा रही है। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कहा है विभिन्न अनधिकृत स्रोतों से प्रसारित सूचनाएं केवल अफवाह है। परीक्षा परिणाम की तिथि सही समय पर बता दी जाएगी। कुछ दिन पहले यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट डेट से जुड़ा एक फर्जी नोटिस वायरल हुआ था जिसमें यह दावा किया गया था कि परिणाम 5 अप्रैल को दोपहर 2 बजे जारी होंगे। यूपी बोर्ड ने इस नोटिस को फेक करार दिया था। यूपी बोर्ड ने कहा है कि फर्जी सूचना वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा। एक या दो विषय में इससे कम नंबर प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट मिलेगी। कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठकर पास होने का मौका मिलेगा। जिनके दो से ज्यादा विषयों में 33 फीसदी मार्क्स से कम आएंगे, उन्हें फेल करार दिया जाएगा। फिर से उसी कक्षा में बैठना पडे़गा।
रिलीज होने के बाद ऐसे करें चेक
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा रिजल्ट रिलीज होने के बाद उसे ऐसे चेक कर सकते हैं।
यूं देखें रिजल्ट
– यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
– यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट नाम का लिंक दिया हो.
– जिस क्लास के नतीजे आपको देखने हैं उसके लिंक पर जाएं और क्लिक करें।
– ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपने डिटेल्स डालें ।
– डिटेल डालकर सबमिट कर दें।
– इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगा।
– यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
गौरतलब है कि बोर्ड की 10वीं-12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च को पूरा हुआ था। प्रदेशभर में बनाए गए 258 केंद्रों पर हाईस्कूल की लगभग 1.86 करोड़ तथा इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के लिए कुल 1,43,933 परीक्षक नियुक्त किए गए थे। परीक्षा परिणाम 27 अप्रैल से पहले घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन अभी तारीख तय नहीं है।