नई दिल्ली:
UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं. अब स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट के आने का इंतजार है. फिलहाल परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है. इस काम को इसी महीने यानी मार्च में ही पूरा होने की संभावना है. इसके बाद जल्द से जल्द रिजल्ट जारी किया जा सकता है. बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच किया गया था. 12 कार्य दिवसों में आयोजित की गई इस परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा की गई थी. जिससे परीक्षा को नकल विहीन कराया जा सके.
55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन
परीक्षा केंद्रों पर सख्ती के चलते राज्य में लाखों छात्रों ने परीक्षा भी छोड़ दी. आंकड़ों के मुताबिक, इस साल हाईस्कूल के 1 लाख 84 लाख 986 और इंटरमीडिएट में 1 लाख 39 हजार 22 छात्रों ने परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के चलते अपनी बोर्ड परीक्षा छोड़ दी. बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए कुल 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें हाईस्कूल के 29 लाख 99 हजार 507 छात्र-छात्रा और इंटरमीडिएट के 25 लाख 25 हजार 801 परीक्षार्थी शामिल थे.
12 दिन में परीक्षा कराकर बोर्ड ने बनाया रिकॉर्ड
बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड ने 12 दिन में बोर्ड परीक्षा संपन्न कराकर इस बार एक रिकॉर्ड बनाया. जबकि पिछले साल यानी 2023 में बोर्ड ने इन परीक्षा को पूरा कराने में 14 दिन का समय लिया था. इस बोर्ड परीक्षा के दौरान कुल 37 फर्जी परीक्षार्थी भी पकड़े गए छे. इसके आठ को नकल करते पकड़ा गया था.