Monday, January 6, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsUP Board Result 2024: समाप्त हुई 10वीं- 12वीं की परीक्षा, अब...

UP Board Result 2024: समाप्त हुई 10वीं- 12वीं की परीक्षा, अब इन केंद्रों पर चेक होंगी उत्तर पुस्तिकाएं


ऐप पर पढ़ें

UPMSP UP Board Exam Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की परीक्षाएं समाप्त हो गई। अब शिक्षा विभाग मूल्याकंन की तैयारियों में जुट गया है। प्रयागराज से मूल्यांकन के लिए जिले में केंद्रों का निर्धारण हो गया है, हाईस्कूल के लिए दो केंद्र और इंटरमीडिएट के लिए तीन मूल्याकंन केंद्र निर्धारित हुए हैं, जिनके लिए नियंत्रकों की ड्यूटी लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है।

यूपी बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हुई थी। परीक्षाएं शनिवार को खत्म हो गई। परीक्षा खत्म होने के साथ ही बोर्ड कापियों के मूल्यांकन की तिथि निर्धारित कर दी गई है।16 मार्च से मूल्यांकन पांच केंद्रों पर शुरू होगा, जो 31 मार्च तक चलेगा। डीआइओएस कार्यालय से मूल्याकंन के लिए भेजे गए केंद्रों के प्रस्ताव पर भी शनिवार को मोहर लग गई है। डीआईओएस डा. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया, जिले में 16 मार्च से मूल्याकंन कार्य शुरू हो जाएगा। प्रयागराज से पांच केंद्र निर्धारित हुए है। हाइस्कूल की कापियों की जांच के लिए इस्लामिया इंटर कालेज और चौधरी छोटूराम इंटर कालेज का निर्धारण हुआ है। वहीं इंटरमीडिएट की कापियों के मूल्याकंन के लिए सरकुलर रोड स्थित राजकीय इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज और एसडी इंटर कालेज को निर्धारित किया गया है। डीआइओएस ने बताया, कापियां जांचने के लिए शिक्षकों की सूची तैयारी की जा रही है।

तीन जिलों का होगा जिले में मूल्याकंन

मुजफ्फरनगर में बोर्ड कापियों के मूल्याकंन के लिए पांच केंद्र बने हैं, वहीं 15 दिन का समय मूल्याकंन के लिए दिया गया है। पांचों के केंद्रों पर तीन जिलों से कापियों पहुंचेंगे, जिनको मुजफ्फरनगर के शिक्षक जांचेंगे।

3 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का होगा मूल्यांकन

बता दें, इस साल कुल 29,47,311 छात्रों ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए और 25,77,997 छात्रों ने कक्षा 12वीं  के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। ऐसे में छात्रों की कुल संख्या 55,25,308 थी। बोर्ड ने कक्षा 10वीं  की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन करने के लिए 94,802 परीक्षक और कक्षा 12वीं  की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन करने के लिए 52,295 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं।

ये थी परीक्षा की तारीखें

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी को शुरू हुई थी और 9 मार्च, 2023 तक चली। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक चली थी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments