Home Education & Jobs UP board result 2024: 16 तारीख से मूल्यांकन शुरू, रिजल्ट को लेकर इस बार ये रिकॉर्ड बनाएगा यूपी बोर्ड

UP board result 2024: 16 तारीख से मूल्यांकन शुरू, रिजल्ट को लेकर इस बार ये रिकॉर्ड बनाएगा यूपी बोर्ड

0
UP board result 2024: 16 तारीख से मूल्यांकन शुरू,  रिजल्ट को लेकर इस बार ये रिकॉर्ड बनाएगा यूपी बोर्ड

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Uttar Pradesh 10th- 12th Board Results 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की  यूपीएमएसपी कक्षा 10वीं हाई स्कूल और यूपीएमएसपी कक्षा 12वीं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अब खत्म हो गईहैं। अब 16 मार्च से कॉपियों की चेंकिंग शुरू होगी और जल्द से जल्द नतीजे जारी करने की तैयारी इस बार यूपी बोर्ड कर रहा है। इश बार जिस तरह परीक्षाएं रिकॉर्ड टाइम में पूरी कराईं गई, उसी तरह इस बार कॉपियों की चेंकिंग और रिजल्ट की प्रक्रियां भी जल्द से जल्द पूरी कर ली जाएगी। इसलिए उम्मीद जताईजा रही है कि अप्रैल महीने मध्य तक परिणाम घोषित होने की संभावना है। दरअसल इस बार यूपी बोर्ड ने कहा है दोनों कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन  की प्रक्रिया 13 दिनों में समाप्त करने का फैसला किया गया है। इस बार होली की छुट्टियों को छोड़कर बाकी के सभी वर्किंग डेज में कॉपियों का मूल्यांकन होगा, क्योंकि इस बोर्ड में सबसे अधिक बच्चे है, 55 लाख स्टूडेंट्स की कॉपी चेंकिंग भी अपने आप में एक बड़ा टास्क है। यूपी बोर्ड क्षा 10वीं और कक्षा 12वीं  की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट  upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा। 

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला के अनुसार, वर्ष 2024 के लिए हाईस्कूल (10वीं) परीक्षा में 29,47,311 और इंटरमीडिएट (1वीं) परीक्षा में 25,77,997  छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। दोनों कक्षाओं के छात्रों की कुल संख्या  55,25,308 है।

–  10वीं परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94,802 एग्जामिनर और कक्षा 12वीं की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग के लिए 52,295 एग्जामिनर्स की नियुक्ति की गई है। ऐसे में देखा जाए तो उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या 3.01 करोड़ और एग्जामिनर की संख्या 1,47,097  है।

 

 

[ad_2]

Source link