ऐप पर पढ़ें
UP Board Result kab aayega : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कॉपियों के मूल्यांकन के 10वें दिन तक छह जिलों में मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया। सोमवार को पांच जिलों फिरोजाबाद, मैनपुरी, अमरोहा, कानपुर देहात और चित्रकूट में आवंटित सभी कॉपियां जांच ली गईं, जबकि रायबरेली में रविवार को ही मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया था। अब तक 3.19 करोड़ कॉपियों में से 2,78,86,307 कॉपियां जांची जा चुकी हैं और लगभग 41 लाख कॉपियां बची हैं। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि सोमवार को 81,376 परीक्षक उपस्थित रहे। वहीं प्रयागराज दस में से पांच केंद्रों केसर विद्यापीठ, एंग्लो बंगाली, भारत स्काउट एवं गाइड, अग्रसेन और क्रास्थवेट कॉलेज में मूल्यांकन समाप्त हो चुका है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव के आदेश के मुताबिक मूल्यांकन के दौरान उत्तर नहीं बल्कि स्टेप्स पर अंक दिए जा रहे हैं। मूल्यांकन का कार्य 18 मार्च से शुरू हुआ था। 1 अप्रैल तक इसे पूरा किया जाना है। मूल्यांकन कार्य की निगरानी की जा रही है। वायस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी की निगरानी में कॉपियों की चेकिंग हो रही है।
30 मार्च को मूल्यांकन न कराने की मांग
राजकीय शिक्षक संघ समन्वय समिति की प्रांतीय अध्यक्ष छाया शुक्ला ने 30 मार्च को चैत्र नवरात्र की नवमी पर यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन न कराने का अनुरोध किया है। कहा कि इस वर्ष अवकाश तालिका में इस दिन छुट्टी घोषित है।
पिछले अकादमक वर्ष (2021-2022) यूपी बोर्ड 10वीं में कुल 88.82 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए थे। लड़कियों का सफलता प्रतिशत 91.69 रहा है। वहीं, लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 रहा था। यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 की बात करें इसमें 85.33 बच्चे पास हुए थे। इनमें से लड़कों का पास प्रतिशत 81.21 रहा, वहीं, 90.15 फीसदी लड़कियों ने सफलता प्राप्त की।