ऐप पर पढ़ें
प्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने नोटिस भेजा है और 7 सवालों के जवाब मांगे हैं। इसी के बाद अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कसते हुए नेहा राठौर के यूपी में का बा पर एक ट्वीट किया है। आज विधानसभा में योगी सरकार का बजट पेश होना है। इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कविता के अंदाज में भ्रष्टाचार और अगले चुनावों की बात की है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि अगली बार यूपी में भाजपा बाहर होगी।
नेहा राठौर के यूपी में का बा गाने को आधार बनाकर अखिलेश ने ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, यूपी में का बा, यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा, यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा, यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा, यूपी में कारोबार का बंटाधार बा, यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा, यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा, यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा, यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा।
उन्होंने इस ट्वीट में सबसे पहले नेहा सिंह राठौर को भेजे गए नोटिस के बारे में बात करते हुए उसे झूठा केस बताया है। इसके बाद उन्होंने गरीब-किसान के बेहाल होने की बात रखी है। वहीं उन्होंने पिछड़े-दलित के बारे में भी कहा। उन्होंने कहा है कि अब यूपी में अगले चुनावों का इंताजर हो रहा है और अगली बार भाजपा यूपी से बाहर होगी।
बता दें कि नेहा सिंह राठौर को इसी यूपी में का बा गाने के सीजन 2 के लिए नोटिस भेजा गया है। गायिका नेहा सिंह राठौर ने हाल ही में अपने वायरल गीत ‘यूपी में का बा’ का सीजन 2 अपलोड किया, जिसमें उन्होंने 45 वर्षीय प्रमिला दीक्षित और उनकी 20 वर्षीय बेटी नेहा की बात की, जिनकी झोपड़ी में कथित रूप से पिछले दिनों पुलिसकर्मियों द्वारा आग लगा दी गई थी और उनकी मृत्यु हो गई थी।