ऐप पर पढ़ें
सोमवार को यूपी विधानसभा में पेश योगी सरकार के आठवें बजट में किसानों, युवाओं के अलावा महिलाओं का भी खासा ध्यान रखा गया। निराश्रित महिलाओं की पेंशन बढ़ाकर 1000 रुपये की गई जबकि जघन्य अपराधों में पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए एक लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक देने का प्रवधान शामिल गया है। इसके अलावा भी महिलाओं को कई लाभ दिए गए हें। आइए जानते हैं कि योगी सरकार के 2024-25 के बजट में किसे कया लाभ दिए गए हैं।
महिला एवं बाल विकास
- योगी सरकार ने निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को देय पेंशन की धनराशि 500 रूपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दी है। अब हर महीने इन्हें 1000 रुपये की पेंशन दी जा रही है। इसके अलावा 2023-2024 की योजना में तृतीय तिमाही तक 31 लाख 28 हजार निराश्रित महिलाओं को लाभान्वित किया गया।
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत पात्र बालिकाओं को 6 विभिन्न श्रेणियों में कुल 15000 रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2019-2020 से 2023-2024 तक 17.82 लाख लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित किया जा चुका है।
- महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 200 उत्पादक समूहों का गठन करके तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाना लक्षित है।
- उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अन्तर्गत जघन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को कोष के अन्तर्गत 1 लाख रुपये से 10 लाख रुपये की आर्थिक क्षतिपूर्ति प्रदान किये जाने की व्यवस्था है।