Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUP DElEd BTC Result Direct Link : यूपी डीएलएड बीटीसी परीक्षा के...

UP DElEd BTC Result Direct Link : यूपी डीएलएड बीटीसी परीक्षा के कई सेमेस्टर का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक


ऐप पर पढ़ें

UP DElEd BTC Result  : उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शुक्रवार को डीएलएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया। डीएलएड 2022 द्वितीय सेमेस्टर में पंजीकृत 65478 प्रशिक्षुओं में से 64730 परीक्षा में शामिल हुए और इनमें से 44987 (69.50 प्रतिशत) पास हैं। इसी प्रकार डीएलएड 2021 चतुर्थ सेमेस्टर में पंजीकृत 76667 प्रशिक्षुओं में से 76365 परीक्षा में उपस्थित रहे और 45854 (60.05 प्रतिशत) सफल हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट btcexam.in या updeled.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

डीएलएड 2021 द्वितीय सेमेस्टर में पंजीकृत 36000 प्रशिक्षुओं में से 35242 ने सेमेस्टर परीक्षा दी और 21279 (60.38 फीसदी) सफल हुए। डीएलएड 2019 खचतुर्थ सेमेस्टर में पंजीकृत 18625 प्रशिक्षुओं में से 17772 सम्मिलित हुए और 10912 (61.40 प्रतिशत) पास हैं। इसके अलावा बीटीसी 2013, 2015, डीएलएड 2017, 2018 व 2019 के विभिन्न सेमेस्टर के परिणाम भी वेबसाइट पर जारी किए गए हैं।

Direct Link

UP DElEd BTC Result  : यूपी डीएलएड बीटीसी परीक्षा के कई सेमेस्टर का रिजल्ट यूं करें चेक

– सबसे पहले https://btcexam.in पर जाएं।

– अपने सेमेस्टर को चुनें और क्लिक करें। 

– अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक करें।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments