Home National UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya Aligarh visit today meeting with ministers will also attend Kol MLA daughter Wedding – डिप्टी सीएम केशव मौर्य संग कई मंत्री अलीगढ़ में करेंगे बैठक, कोल विधायक की बेटी की शादी में होंगे शामिल, उत्तर प्रदेश न्यूज

UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya Aligarh visit today meeting with ministers will also attend Kol MLA daughter Wedding – डिप्टी सीएम केशव मौर्य संग कई मंत्री अलीगढ़ में करेंगे बैठक, कोल विधायक की बेटी की शादी में होंगे शामिल, उत्तर प्रदेश न्यूज

0
UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya Aligarh visit today meeting with ministers will also attend Kol MLA daughter Wedding – डिप्टी सीएम केशव मौर्य संग कई मंत्री अलीगढ़ में करेंगे बैठक, कोल विधायक की बेटी की शादी में होंगे शामिल, उत्तर प्रदेश न्यूज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई मंत्री गुरुवार को अलीगढ़ पहुंच रहे हैं। वह सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दोपहर 1.30 बजे राधा वन में कोल विधायक अनिल पाराशर की पुत्री के शादी समारोह में शामिल होंगे। नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विकास एके शर्मा शाम 06.30 बजे राधा वन, आगरा रोड पर सामाजिक कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। इसके बाद वे आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे। 

आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग दयाशंकर मिश्र दयालु जी शाम पांच बजे कोल विधायक की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होंगे। पशुधन एवं दुग्ध विकास राजनीतिक पेंशन अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज और नागरिक सुरक्षा विभाग डॉ. धर्मपाल दोपहर 3.30 बजे निरीक्षण भवन पहुंचेंगे। शाम चार बजे विभागीय अधिकारियों के साथ वार्ता के उपरांत शाम सात बजे राधा वन में आयोजित शादी समारोह में शिरकत करेंगे। समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण के स्वतंत्र प्रभार शाम 8.15 बजे अलीगढ़ सर्किट हाउस पहुंचेंगे। सांसद राज्यसभा एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा शाम 6.30 बजे कोल विधायक की पुत्री की शादी में शामिल होंगे।

राम मंदिर उद्घाटन में सचिन, विराट, अंबानी, अमिताभ समेत 7000 को न्योता; एंट्री के लिए कार्ड काफी नहीं

नाम बदलने पर चर्चा

केशव प्रसाद मौर्य के इससे पहले के दौरे के बाद अलीगढ़ का नाम बदलने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था। दरअसल, केशव मौर्य ने अपने दौरे पर एक बयान में कहा था कि आप दोनों हाथ उठाकर बोलिए जय श्री राम, अरे हरिगढ़ वालों और जोर से बोलिए जय श्री राम..। केशव प्रसाद मौर्य के इस हरिगढ़ शब्द को बोलने के बाद एक बार फिर से अलीगढ़ का नाम बदलने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। हिंदूवादी संगठन लंबे समय से लगातार अलीगढ़ का नाम बदलने की मांग करते चले आ रहे हैं।

[ad_2]

Source link