Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalUP Festival Special Train for Chhath Puja via Prayagraj for Delhi Patna...

UP Festival Special Train for Chhath Puja via Prayagraj for Delhi Patna check date and schedule – छठ पूजा के लिए प्रयागराज के रास्ते नौ स्पेशल ट्रेन, दिल्ली-पटना के लिए भी ये गाड़ियां, पढ़ें शेड्यूल, उत्तर प्रदेश न्यूज


ऐप पर पढ़ें

छठ पूजा के मद्देनजर रेलवे स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। गाड़ी नंबर 03244 दानापुर-मनमाड सुपरफास्ट एक्सप्रेस दानापुर से 17 नवंबर को चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 03266 दानापुर-मनमाड एक तरफा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दानापुर से 17 नवंबर को संचालित होगी। दोनों ही ट्रेनें प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन के रास्ते चलेंगी। गाड़ी संख्या 03288 दानापुर-भुसावल एक्सप्रेस दानापुर से 17 नवंबर को चलेगी। गाड़ी नंबर 01150 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल विशेष गाड़ी दानापुर से 17 नवंबर को चलेगी। यह दोनों ट्रेनें भी प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलेंगी। 

गाड़ी नंबर 02253 दरभंगा-नई दिल्ली आरक्षित एसी सुपरफास्ट दरभंगा से 17 नवंबर को प्रयागराज जंक्शन के रास्ते संचालित होगी। इसी तरह 04070-04069 नई दिल्ली -पूर्णिया-नई दिल्ली आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली 17 नवंबर जबकि पूर्णिया से 18 नवंबर को चलेगी। यह दोनों ट्रेनें भी प्रयागराज जंक्शन के रास्ते संचालित होंगी। गाड़ी नंबर 01151 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-दानापुर स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से 17 नवंबर को चलेगी। यह प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलेगी।

बजरंग दल महानगर संयोजक ने दी परिवार संग आत्मदाह की धमकी, पुलिस पर लगाए ये आरोप

टनकपुर-खातीपुरा के बीच 20 से ट्रेन सेवा

दीपावली और छठ पूजा के बाद त्योहार वापसी के लिए रेलवे ने टनकपुर और जयपुर के आगे खातीपुरा के बीच पूजा विशेष गाड़ी संचालित करने का निर्णय किया है। यह ट्रेन साप्ताहिक रूप से संचालित की जाएगी। बीस नवंबर से एक दिसंबर के बीच संचालित होने वाली ट्रेन से लोगों को काफी सहूलियत होने जा रही है। बीस नवंबर को टनकपुर से जयपुर के आगे खातीपुरा के लिए यह ट्रेन शाम को 625 मिनट पर टनकपुर से रवाना होगी। यह ट्रेन सोमवार बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी। जबकि वापसी में यह ट्रेन खातीपुरा से सायं 630 बजे टनकपुर के लिए प्रस्थान करेगी। इसे मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित किया जाएगा। इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेन के संचालन की जानकारी आ गई है।

दिल्ली, पटना के लिए स्पेशल ट्रेनें

रेल प्रशासन ने छठ पूजा के मद्देनजर कई और स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। ये ट्रेनें दिल्ली, पटना, अजमेर और बरौनी को चलेंगी। सभी ट्रेनें गोविंदपुरी रुकते हुए चलेंगी। इनमें शुक्रवार से रिजर्वेशन शुरू होगा।

ये रही ट्रेनें

– 02253 शुक्रवार 17 नवंबर को नई दिल्ली से 1415 बजे चलेगी। 1915 बजे गोविंदपुरी स्टेशन पहुंचेगी। दूसरे दिन 1830 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

– 04070 नई दिल्ली से 17 नवंबर को रात 1220 बजे छूटकर गोविंदपुरी स्टेशन सुबह 650 बजे पहुंचेगी। देर रात 240 बजे पूर्णिया पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04069 पूर्णिया से 18 नवंबर को सुबह छह बजे चलेगी। देर रात साढ़े 10 बजे गोविंदपुरी और अगले दिन सुबह 820 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसमें सभी 18 इकोनॉमी एसी कोच होंगे।

– 09623 अजमेर एक्सप्रेस 18 नवंबर को अजमेर से 1610 बजे चलकर दूसरे दिन 405 बजे गोविंदपुरी आएगी। पांच मिनट बाद चलकर बरौनी 20 नवंबर को 1900 बजे पहुंचेगी। 09624 स्पेशल ट्रेन बरौनी से 20 नवंबर को 1100 बजे चलकर 21 नवंबर को 0005 बजे गोविंदपुरी आएगी। 21 को ही 1335 बजे अजमेर पहुंचेगी।

– 02353 स्पेशल ट्रेन पटना से 20, 22,24, 26, 28 और 30 नवंबर को 1600 बजे पटना से चलेगी। 2315 बजे गोविंदपुरी तो दूसरे दिन सुबह 600 बजे आनंदविहार पहुंचेगी। 02354 स्पेशल ट्रेन आनंदविहार से 21, 23, 25. 27, 29 नवंबर और एक दिसंबर को 8 बजे आनंद विहार से चलकर 1335 बजे गोविंदपुरी आएगी। पांच मिनट बाद चलकर 2155 बजे पटना पहुंचेगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments