Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeNationalUP Gold Silver Price Today: कानपुर-आगरा, गोरखपुर में सोना-चांदी दोनों में तेजी,...

UP Gold Silver Price Today: कानपुर-आगरा, गोरखपुर में सोना-चांदी दोनों में तेजी, बरेली में गोल्ड स्थिर, जानिए रेट


ऐप पर पढ़ें

भारतीय सर्राफा बाजार ने मंगलवार यानि 14 मार्च को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं। कानपुर-आगरा, गोरखपुर में सोना-चांदी दोनों में तेजी देखी गई। बरेली में सोने स्थिर रहा जबकि चांदी में तेजी रही।

कानपुर में सोना-चांदी दोनों में बढ़ोतरी देखी गई।  सोमवार को सोना 56600 प्रति दस ग्राम और चांदी 65800 प्रति किलो थी।  मंगलवार को सोना 57700 प्रति दस ग्राम और चांदी 67250 प्रति किलो रही। 

आगरा में भी सोना-चांदी दोनों में बढ़ोतरी रही। सोमवार को सोना 57300 प्रति दस ग्राम और चांदी 65100 प्रति किलो थी।  मंगलवार को सोना 57500 प्रति दस ग्राम और चांदी 66500 प्रति किलो रही। 

 

गोरखपुर में भी सोना-चांदी दोनों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोमवार को सोना 58200  प्रति दस ग्राम और चांदी 64000 प्रति किलो थी। मंगलवार को सोना 59300 प्रति दस ग्राम और चांदी 66000 प्रति किलो रही। 

बरेली में सोना स्थिर रहा और चांदी में बढ़ोतरी देखी गई। सोमवार को सोना 57000 प्रति दस ग्राम और चांदी 64500 प्रति किलो थी।  मंगलवार को सोना 57000  प्रति दस ग्राम और चांदी 66700 प्रति किलो रही। 

जेवरात पर मेकिंग चार्ज कम तो सोने का रेट ज्यादा

एक शहर के अंदर भी सोना-चांदी के दो दुकानों में रेट का अंतर होता है। लेकिन कोई जेवर खरीदना हो तो मिला-जुलाकर ग्राहक का खर्च एक जैसा हो ही जाता है। दरअसल, जेवर पर सोना-चांदी के रेट के ऊपर मेकिंग चार्ज यानी बनाने का खर्चा लगता है। आप गौर करेंगे कि जिस दुकान में सोने का भाव कम होगा, वहां मेकिंग चार्ज 15-24 परसेंट तक ऊपर से लगता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments