Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeNationalUP Lok Sabha election 2024 dates: कानपुर, इटावा समेत 13 सीटों पर...

UP Lok Sabha election 2024 dates: कानपुर, इटावा समेत 13 सीटों पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान, 18 अप्रैल से नामांकन


Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा का इंतजार खत्म हो गया है। शनिवार को निर्वाचन आयोग ने प्रेसवार्ता कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है। यूपी समेत पूरे देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होगा। वहीं वोटों की गिनती 4 जून को होगी। 

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को 102 सीट, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89 सीट, तीसरे चरण में 7 मई को 94 सीट, चौथे चरण में 13 मई को 96 सीट, पांचवें चरण में 20 मई को 49 सीट, छठवें चरण में 25 मई को 57 सीट और सातवें चरण में 1 जून को 57 सीटों पर मतदान होगा।  वहीं यूपी की बात की जाए तो  पहले और दूसरे चरण में 8-8 सीट, तीसरे चरण में 10 सीट, चौथे चरण में 13 सीट, पांचवें और छठे चरण में 14-14 सीट और सातवें चरण में 13 सीट पर मतदान होगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव के साथ ही देश अरुणाचल प्रदेश, सिक्कम, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के विधानसभा चुनाव भी होंगे।  

UP Lok Sabha Election 2024 Dates: यूपी में सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, जानिए कब कहां पड़ेंगे वोट

चौथे चरण में यूपी के इन जिलों में होंगी वोटिंग

शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में 13 मई को मतदान होगा। 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। वहीं नॉमिनेशन फाइल करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। नामांकन की जांच 26 अप्रैल और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल तक है।

2019 में चौथे चरण की सभी सीटों पर भाजपा को मिली थी बंपर जीत

2019 के आम चुनाव में भाजपा ने चौथे चरण की सभी 13 सीटों पर जीत का पताका फहराया था। मिश्रिख से अशोक रावत (भाजपा), इटावा से रमेश शंकर कटारिया (भाजपा), खीरी से अजय कुमार मिश्रा (भाजपा), शाहजहांपुर से अरुण सागर (भाजपा), अकबरपुर से देवेंद्र सिंह भोले (भाजपा),  हमीरपुर से पुष्पेंद्र सिंह चंदेल (भाजपा),  कानपुर से सत्यदेव पचौरी (भाजपा), कन्नौज से सुब्रत पाठक (भाजपा), उन्नाव से साक्षी महाराज (भाजपा), हरदोई से जय प्रकाश रावत (भाजपा) और फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत (भाजपा) को बंपर जीत मिली थी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments