ऐप पर पढ़ें
UP Madarsa Board munshi molvi Result 2023 , madarsaboard.upsdc.gov.in : उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी (सेकेण्डरी), आलिम (सीनियर सेकेण्डरी), कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 का परिणाम जारी कर दिए गए हैं आज गुरुवार को दोपहर 12 बजे के समय अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय इंदिरा भवन के सभाकक्ष संख्या-511 में प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह कम्प्यूटर का बटन दबाकर परीक्षाफल जारी किए। विद्यार्थी madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षा में सवा लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुईं हैं।
UP Madarsa Board munshi molvi Result 2023: यहां से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
– madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाएं।
– munshi molvi Result लिंक पर क्लिक करें।
– अपनी क्लास सेलेक्ट करें और रोल नंबर डालें।
– सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।