ऐप पर पढ़ें
UP Madarsa Board munshi molvi madarsaboard.upsdc.gov.in रिजल्ट : उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी (सेकेण्डरी), आलिम (सीनियर सेकेण्डरी), कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। आज गुरुवार को नतीजे madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इयूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड में मुंशी, मौलवी (सैकेंडरी अरबी/फारसी) परीक्षा में भदोही के मदरसा तालीमुल जदीद नूरखानपुर के मोहम्मद नाजिल ने राज्य में प्रथम स्थान पाया है। इसके बाद सीतापुर के मदरसा जामिया जिकरा के मोहम्मद मुईन ने दसूरा औक सीतापुर के ही खैराबाद के मदरसा अल्लामा फजले हक खैराबादी के मोहम्मद इरफान ने तीसरा स्थान पाया है। अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री ने परीक्षा परिणाम जारी किए।