
[ad_1]
UP Panchayat Sahayak Bharti : पंचायतों को मिनी सचिवालय बनाने के लिए पंचायत सहायकों की तैनाती तो की गई, लेकिन इन्हें काम रास नहीं आया। यही कारण है कि बीते सवा साल में एक के बाद एक 78 सहायकों ने काम छोड़ दिया। इन सहायकों के काम छोड़ने के बाद अब नए सिरे से भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
प्रदेशभर की पंचायतों में यह समस्या आई है। इसे देखते हुए निदेशक पंचायती राज राजकुमार की ओर से पत्र जारी कर भर्ती का कैलेंडर नए सिरे से जारी किया गया है। डीपीआरओ आलोक सिन्हा ने बताया कि प्रयागराज में कुल 78 पद रिक्त हुए हैं। 14 से 16 जनवरी के बीच ग्राम पंचायतों में मुनादी कराई जाएगी। 17 जनवरी से दो फरवरी के बीच पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने हैं। तीन से आठ फरवरी के बीच डीपीआरओ के कार्यालय में ये फॉर्म पंचायतों से दिए जाएंगे। नौ से 16 फरवरी के बीच वरिष्ठता सूची बनेगी। 17 से 24 फरवरी के बीच डीएम की अध्यक्षता में कमेटी आवेदनों की स्क्रूटनी करेगी।
भर्ती की शर्तें
अगर आवेदक के परिजनों में किसी की मृत्यु कोविड के कारण हुई है तो उसे ग्राम पंचायत में वरीयता दी जाएगी। इसके लिए मृतक परिजन की एंटीजन, आरटीपीसीआर रिपोर्ट, सिटी स्कैन और ब्लड रिपोर्ट के दस्तावेज देने होंगे। साथ ही आवेदक से मृतक के रिश्ते का प्रमाणपत्र देना होगा। आवेदक को हाईस्कूल, इंटर और अन्य दस्तावेजों के प्रमाणपत्र देने होंगे। भर्ती मेरिट लिस्ट के अनुसार की जाएगी।
[ad_2]
Source link