ऐप पर पढ़ें
कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए से कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-बी के पद पर चयन के लिए दो जनवरी को लखनऊ में चार केंद्रों पर कराई गई ऑनलाइन लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी का प्रकाशन कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस उत्तर कुंजी पर 10 जनवरी तक आपत्तियां मांगी हैं।
उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट (http://uppbpb.gov.in) पर प्रदर्शित कर दी गई है। अभ्यर्थियों को यदि लिखित परीक्षा के किसी प्रश्न के उत्तर के विकल्प के संबंध में कोई आपत्ति हो तो वह 10 जनवरी तक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियों का निराकरण कर अंतिम चयन परिणाम जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि हाल ही में यूपी पुलिस में 60 हजार कांस्टेबल भर्ती के बाद योगी सरकार ने अब कम्प्यूटर ऑपरेटर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन किया है।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने यूपी पुलिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 930 पदों पर सीधी भर्ती शुरू कर दी है। इसके लिए यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
यूपी पुलिस कम्प्यटर ऑपरेटर भर्ती 2023 की तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 07-01-2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 28-01-2024
आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि – 30-01-2024
वेतनमान – पे बैंड – 5200 – 20200, ग्रेड पे 2400 रुपए। वहीं 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मैट्रिक्स 25500 – 81100 रुपए तक मिलेगा।
रिक्तियों का ब्योरा :
कुल रिक्तियां – 930
अनारक्षित- 381
ईडब्ल्यूएस- 91
ओबीसी – 249
अनुसूचित जाति – 193
अनुसूचित जनजाति – 16
आवेदन शुल्क – 400 रुपए।