
[ad_1]
UP Police Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड ने अभ्यर्थियों को दलालों, सॉल्वर गैंग और धोखेबाजों के चंगुल में फंसने को लेकर आगाह किया है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने शुक्रवार को कहा कि परीक्षार्थी दलालों के चक्कर में पड़कर अपना तथा परिवार का धन बर्बाद न करें । अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में किया जाने वाला प्रदर्शन ही उनके चयन का एक मात्र आधार है। कदाचार में शामिल होकर अपना भविष्य बर्बाद न करें। अनुचित साधनों के प्रयोग का प्रयास करते पाए जाने पर अभ्यर्थन निरस्त करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जायेगा एवं ऐसे अभ्यर्थियों को आने वाली सभी भर्तियों में प्रतिबन्धित कर दिया जायेगा। भर्ती बोर्ड ने कहा कि परीक्षा में पास कराने का प्रलोभन देने अथवा रुपयों के लेन-देन का प्रयास करने पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। अभ्यर्थी कृपया अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें।
भर्ती बोर्ड ने कहा कि ट्विटर और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इत्यादि पर ग्रुप बनाकर प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देने वाले ठगों से सावधान रहें। ऐसे समूहों की निगरानी करते हुए यूपी एसटीएफ तथा सायबर सेल द्वारा कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जा चुका है।
भर्ती बोर्ड ने कहा है कि महोबा के राजकीय इण्टर कॉलेज केंद्र में कोई परिवर्तन नहीं है। कृपया अपना ईमेल पुनः चेक करें।
बोर्ड ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि परीक्षा केन्द्र पर पेपर, पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, वालेट, फैशनेबल चश्मा, कैप, जूलरी, खाने की चीजें, मोबाइल, यूएसबी ड्राइव, कैमरा, वॉच, कीज, ब्लूटूथ, डिजिटल पेन, हेल्थ बैंड न लेकर जाएं। यदि अभ्यर्थी के पास परीक्षा कक्ष में उक्त में से कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट, वस्तु या कोई नकल सामग्री पायी जाती है तो इसे नकल करने का प्रयास मानते हुए कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इससे पहले भर्ती बोर्ड ने कहा था कि कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा अपनी निर्धारित तिथि 17 व 18 फरवरी 2024 को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी। तिथि परिवर्तन संबंधी कोई भी सूचना भ्रामक है। अभ्यर्थी कृपया इन पर ध्यान न दें। अपने आवेदन पत्र, आधार कार्ड अथवा अपनी निजी जानकारी से युक्त कोई भी अभिलेख/स्क्रीनशॉट, सोशल मीडिया पोस्ट के साथ टैग न करें। अराजक तत्व आपकी निजी सूचना के आधार पर आपको विश्वास में लेकर आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं।
2 घंटे पहले पहुंचें, आधा घंटा पहले बंद होंगे गेट
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कल 17 फरवरी और परसों 18 फरवरी को राज्य के सभी 75 जिलों में आयोजित की जाएगी। कांस्टेबल के 60 हजार पदों के लिए 48 लाख युवाओं ने आवेदन किया है । यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि एग्जाम शुरू होने से 2 घंटे पहले पहुंचें। आधे घंटे पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। सुबह की शिफ्ट वाले अभ्यर्थियों को 9.30 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट वालों को 2.30 तक ही एंट्री मिलेंगी।
परीक्षार्थियों को बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं मिलेगी। एडमिट कार्ड के साथ अपने फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड व दो रंगीन फोटो भी साथ ले जाएं। काला या नीला बॉल पेन अपने साथ जरूर ले जाएं।
सॉल्वर गैंग के खिलाफ बड़ी कामयाबी, 9 लाख रुपए के साथ 3 गिरफ्तार
यूपी पुलिस परीक्षा से पहले सॉल्वर गैंग के 3 लोग 9 लाख रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। प्रयागराज से सटे मंझनपुर (कौशाम्बी) में एक दिन बाद होने जा रही पुलिस भर्ती में नकल कराने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके पास से एक कार समेत 9 लाख रुपये और पुलिस की फर्जी आईडी, लैपटॉप,मोबाइल बरामद किया है। यह गैंग यूपी बोर्ड परीक्षा में भी रकम लेकर पास कराने का ठेका लेता था।
[ad_2]
Source link