Tuesday, March 25, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsUP Police Bharti: सब- इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा के लिए ऐसे करें तैयारी,...

UP Police Bharti: सब- इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा के लिए ऐसे करें तैयारी, पढ़ें टिप्स


Uttar Pradesh SI Recruitment 2023:  उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने विभाग में सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल और अन्य पदों के लिए 62,424 रिक्तियों की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। वहीं उम्मीद है कि इसके संबंध में नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

बता दें, कुल रिक्तियों की संख्या में 2,000 से अधिक पद उत्तर प्रदेश के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में सब-इंस्पेक्टर (SI) के होंगे। वहीं सब- इंस्पेक्टर बनने के लिए लिखित परीक्षा पास करना जरूरी है। आइए ऐसे में जानते हैं लिखित परीक्षा के लिए  कैसै करनी है तैयारी। यहां पढ़ें जरूरी टिप्स।

– सबसे पहले उम्मीदवारों को सब्जेक्ट वाइज तैयारी करने के लिए योजना बनानी होगी। जिसमें तय किया जाएगा, किस विषय को कितना समय दिया जाना है।

–  इस परीक्षा में पास करने के लिए उम्मीदवारों को पास करने के लिए सही पुस्तकें, गाइडेंस और रणनीतियों की आवश्यकता होती है। ऐसे में किताबों का चयन ध्यान से करें।

–  जिन किताबों से आप तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अच्छे से पढ़कर ग्रामर स्किल यानी व्याकरण कौशल की प्रैक्टिस करें और उसमें सुधार लाने की कोशिश करें। परीक्षा में अक्सर उम्मीदवार ग्रामर  की गलतियों के कारण सफल होने से चूक जाते हैं।

– इसके अलावा, उम्मीदवारों को न्यूज पेपर, मैगजीन और ऑनलाइन पोर्टल में न्यूज को पढ़कर खुद को अपडेट रखना चाहिए।

– उम्मीदवारों को भारतीय राजनीति, इतिहास, भूगोल और अर्थशास्त्र के सिलेबस को ध्यान से पढ़ना होगा। इसी के साथ उन प्रश्नों पर अधिक ध्यान दें, जिनकी संभावना परीक्षा में आने की अधिक है।

– कंप्रहैंसिन एक्सरसाइज की प्रैक्टिस करते रहें। इसपर प्रश्न अवश्य आते हैं।

— विभिन्न विषयों पर निबंध लिखने की प्रैक्टिस करें। बता दें, निबंध लिखते समय ओवरराइटिंग बिल्कुल ना करें, निबंध सटीक शब्दों पर लिखें।

UPPRPB ने अब कांस्टेबल पदों पर भर्ती का मौका प्रदान किया है। इसमें 52299 पद जारी किए गए हैं, जिनमें से 41,811 पद कांस्टेबल PAC के लिए और 1007 पद फायरमैन पदों के लिए भरे जाएंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फॉर्स के लिए पुलिस कांस्टेबल की 1,341 रिक्तियां भी उपलब्ध हैं। यूपी भर्ती बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणा के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को कुछ समय का इंतजार करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह अपनी तैयारी जारी करें।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments