ऐप पर पढ़ें
यूपी पुलिस में मृतक आश्रित कोटे से सब इंस्पेक्टर के खाली 87 पदों पर भर्ती के लिए विभिन्न तिथियों पर कराए गए शारीरिक दक्षता मूल्यांकन परीक्षण (दौड़) में सफल पाए गए 282 अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 26 अक्तूबर को कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव भर्ती ने बुधवार को बताया कि लिखित परीक्षा लखनऊ स्थित परीक्षा केंद्र पर कराई जाएगी। अभ्यर्थियों की सूची एवं उनके प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। परीक्षा के प्रश्नपत्र में कुल 160 प्रश्न होंगे। परीक्षा का समय दो घंटे निर्धारित है। प्रश्नपत्र में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
यूपी पुलिस 62000 सीधी भर्ती पर अपडेट का इंतजार, कब आएगा 52000 कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन
प्रदेश के लाखों युवाओं को यूपी पुलिस में कांस्टेबल, एसआई भर्तियों के नोटिफिकेशन व आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इतंजार है। इस माह 52000 कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन आने के पूरे आसार हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सभी पदों के लिए ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) कराने का फैसला लिया है। पुलिस भर्ती में यह सुविधा मिल जाने के बाद अभ्यर्थियों को अलग-अलग पदों के लिए बार-बार आवेदन नहीं करना होगा। बोर्ड ने अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू करने का फैसला किया है, जिससे अभ्यर्थियों को बार-बार अपना ब्योरा नहीं देना होगा। अपना फोटो और हस्ताक्षर भी केवल एक बार ही अपलोड करना पड़ेगा।
जो भी अभ्यर्थी यूपी पुलिस कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर या जेल वार्डर समेत विभिन्न आगामी भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पहले ओटीआर भरना होगा। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल, एसआई व जेल वार्डर समेत करीब 62 हजार पदों पर भर्ती से पहले ओटीआर को लेकर टेंडर जारी किया है। भर्ती बोर्ड ओटीआर की प्रक्रिया को संचालित करने के लिए इच्छुक कंपनियों, एजेंसियों व कार्यदायी संस्थाओं से निविदाएं मांगी हैं। टेंडर के जरिए एजेंसी का चयन होगा। कंपनियों/ एजेंसियों को sampark@uppbpb.gov.in पर 16 अक्टूबर 2023 तक आवेदन करना होगा।
यूपी पुलिस में 62 हजार पदों पर होनी है भर्ती
– कांस्टेबल – 52,699
– उप निरीक्षक यूपी एसआई – 2469
– रेडियो ऑपरेटर 2430
– लिपिक संवर्ग 545
– कंप्यूटर ऑपरेटर 872
– कंप्यूटर प्रोग्रामर 55
– जेल वार्डर 2833
– कुशाल खिलाड़ी 521
कुल पद – 62424
कांस्टेबल, एसआई, जेल वार्डर समेत विभिन्न पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) में करीब 20 हजार से लेकर 2 लाख तक अभ्यर्थी होंगे। टेंडर के जरिए एजेंसी का चयन होगा। कंपनियों/ एजेंसियों को sampark@uppbpb.gov.in पर 16 अक्टूबर 2023 तक आवेदन करना होगा।