ऐप पर पढ़ें
UP Police Constable Admit Card Download : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी uppbpb.gov.in या ccp123.onlinereg.co.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले 10 फरवरी को एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी हुई थी। उम्मीदवारों को पता लग गया था कि उनका एग्जाम 17 या 18 फरवरी में से किस डेट को, किस शिफ्ट में, किस जिले में है। अभ्यर्थी सिटी इंटीमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि डालकर डाउनलोड कर सकते हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने नागरिक पुलिस में सिपाही के 60244 पदों पर भर्ती के लिए 17 व 18 फरवरी को होने वाली परीक्षा के दौरान कड़े सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दिन नकल की दृष्टि से हॉट-स्पॉट के तौर पर चिह्नित स्थानों पर क्यूआरटी तैनात की जाए। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की जाए।
यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड यूं करें डाउनलोड
चरण -1 – यूपी पुलिस वेबसाइट ccp.onlinereg.co.in पर जाएं।
चरण – 2- डिस्ट्रिक्ट इंटीमेशन के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3- एडमिट कार्ड विंडो खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा। ( हो सकता है कि विंडो न खुले और ” दि सर्विस इज अनअवेलेबल ” का एरर आए। ऐसी स्थिति में आप पेज रिफ्रेश करें। फिर ट्राय करें। फिर भी न हो तो थोड़ी देर बाद ट्राय करें।
चरण 4- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आने पर इसे डाउनलोड करें। प्रिंट आउट निकाल लें।
UP Police Constable Direct Link
डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों व कमिश्नरेट के सहायक नोडल अधिकारियों (अपर पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस उपायुक्त) की ‘ब्रीफिंग’ करते महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष एवं डीजी रेणुका मिश्रा व एडीजी अशोक कुमार सिंह तथा एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश भी मौजूद रहे। डीजीपी ने कहा कि जिला या कमिश्नरेट में कुल परीक्षार्थियों की संख्या का आकलन कर उसके अनुसार प्रभावी यातायात व सुरक्षा प्रबंध किए जाएं। परीक्षा केंद्रों तथा रेलवे व मेट्रो स्टेशन, बस व टैक्सी स्टैंड तथा होटल व रेस्टोरेन्ट पर भीड़ प्रबंधन के लिए कार्ययोजना बना ली जाए। राजपत्रित अधिकारियों एवं मजिस्ट्रेट की संयुक्त रूप से ड्यूटी लगाई जाए।
यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार पदों पर भर्ती के लिए करीब 48 लाख आवेदन आए हैं। पिछली किसी भी यूपी पुलिस भर्ती में इतने अधिक आवेदन कभी नहीं आए। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले 48 लाख अभ्यर्थियों में करीब 15 लाख महिलाएं हैं। आवेदन की रिकॉर्ड तोड़ संख्या से स्पष्ट है कि चयन आसान नहीं होगा। तगड़ा कॉम्पिटीशन होगा। आपको बता दें कि कुल वैकेंसी के लिए करीब 12000 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहेंगे।