Home Education & Jobs UP Police Constable bharti :मदरसा बोर्ड के विद्यार्थियों भी कर सकेंगे यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन

UP Police Constable bharti :मदरसा बोर्ड के विद्यार्थियों भी कर सकेंगे यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन

0
UP Police Constable bharti :मदरसा बोर्ड के विद्यार्थियों भी कर सकेंगे यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

UP Police bharti: क्षेत्रीय मंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बाबू खान आमिर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस भर्ती में दो संशोधन करते हुए आयु में तीन साल की छूट और मान्यता प्राप्त मदरसों से आलिम की डिग्री वाले युवाओं को भी मौका दिया है। इसको लेकर मुसलमानों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सपा व कांग्रेस ने सिर्फ वोट के लिए हमें धोखे में रखा। श्री खान बंकी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य निहाल अहमद सिद्दीकी ने कहा कि योगी सरकार सिपाही भर्ती करने जा रही है। जिसमें पहली बार मदरसा बोर्ड के आलिमों को सिपाही बनने का मौका योगी सरकार दे रही है। इससे पहले सपा व कांग्रेस किसी पार्टी ने मुसलमानों के लिए ऐसा नहीं किया। इससे जिले के मान्यता प्राप्त मदरसों में पढ़कर आलिम की डिग्री लेने वाले युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा। श्री सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा की सभी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के मुस्लिम समाज को मिला है। 

आपको बता दें कि मदरसा बोर्ड से आलिम पास युवाओं को भी यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में नौकरी का मौका मिल रहा है। ये युवा भी अब पुलिस के लिए आवेदन फार्म भर सकेंगे।आपको बता दें कि 5 साल बाद उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती होने जा रही है। इस सिपाही भर्ती प्रक्रिया में आलिम डिग्रीधारक भी शामिल हो सकेंगे। 

आपको बता दें कि 60244 पदों पर निकाली गई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में इस बार 30 लाख से 32 लाख आवेदन आने की उम्मीद जताई गई है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने पहले 25 लाख आवेदन आने की संभावना जताई थी लेकिन आयु सीमा में 3 साल छूट मिलने के बाद फॉर्म की संख्या में बंपर इजाफा होना तय है। इससे पहले यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती 2018 में निकली थी।

 

[ad_2]

Source link