UP Police Constable Bharti : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस के लगभग 534 पदों पर कुशल खिलाड़ियों की भर्ती के लिए खेल कौशल परीक्षण की तारीखें जारी कर दी हैं। यूपी पुलिस बोर्ड की वेबसाइट पर पूरा कार्यक्रम जारी किया गया है। अगले वर्ष जनवरी से मार्च के बीच खेल कौशल का परीक्षण किया जाएगा। सभी परीक्षण 35वी वाहिनी पीएसी, एथलेटिक्स साई कैम्पस, जिमनॉस्टिक खेल गांव प्रयागराज, बैडमिंटन केडी सिह बाबू स्टेडियम व शूटिंग का परीक्षण 23 से 25 फरवरी, 2023 में दिल्ली में होगा।
14 जनवरी को साइकिलिंग, एथलेटिक्स 9 से 12 जनवरी, बॉक्सिंग 30 जनवरी से एक फरवरी, जूडो 20-21 जनवरी, बुशु 27-28 जनवरी, वेट लिफ्टिंग 16-17 जनवरी, तीरंदाजी की 23 व 24 जनवरी को परीक्षा होगी। 30 व 31 मार्च को वॉलीबॉल, 27-28 फरवरी को बास्केट बॉल, 17-18 मार्च को हैंडबॉल, 20-21 फरवरी को कबड्डी, 18 फरवरी को फुटबॉल, 6 जनवरी को टेबल टेनिस, 19 जनवरी को बैडमिंटन, 8 जनवरी को क्रॉस कंट्री 2 व 3 मार्च को हॉकी, 23 और 24 मार्च को जिमनास्टिक की परीक्षा होगी।