ऐप पर पढ़ें
upprpb UP Police result UPP Constable एग्जाम– पुलिस भर्ती परीक्षा में पुलिस ने दो सॉल्वर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए तीन लोगों में एक इटावा की 28वीं वाहिनी में तैनात पुलिस कर्मी भी है। यह अपने भाई के स्थान पर परीक्षा देने आया था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीनों ही आरोपी फिरोजाबाद जिला के रहने वाले हैं।
रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षा में सुबह की पाली में सुमंत कुमार इंटर कॉलेज में पुलिस ने हरीश यादव को परीक्षा देते पकड़ा। हरीश अपने भाई कामेश के स्थान पर परीक्षा देने के लिए आया था। यह दोनों भाई फिरोजाबाद के गांव इटौरी के निवासी हैं। हरीश इस समय इटावा की 28वीं वाहिनी पीएसी में तैनात है।
पुलिस ने शहर के ही शेमफोर्ड स्कूल में फिरोजाबाद के गांव दतावली निवासी अमर यादव को भी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया है। अमर फिरोजाबाद के गांव सिकेरा के निवासी मोनू कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों से फर्जी आधार कार्ड व प्रवेश पत्र भी बरामद किए हैं।
परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई है। बताया जा रहा है कि इस परीक्षा को 5 लाख 3 हजार उम्मीदवारों ने छोड़ दिया है। आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। आपको बता दें कि प्रदेश की यह बड़ी भर्ती परीक्षा थी। सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल रहा है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा का पेपर लीक हो गया है लेकिन यूपी पुलिस भर्ती और प्रोमोशन बोर्ड ने साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया पर चल रही जानकारी महज अफवाह और भ्रामक हैं।